Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़rohit and virat are fully capable of playing t20 world cup 2024 age is not a criterion for selection ashish nehra

रोहित और विराट टी20 वर्ल्ड कप खेलने में पूरी तरह सक्षम, उम्र चयन का मानदंड नहीं: आशीष नेहरा

T20 World Cup: साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आशीष नेहरा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का खुलकर बचाव किया है और कहा है कि उम्र चयन का कोई आधार नहीं है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 06:24 PM
share Share
Follow Us on

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार आयोजन के बाद आईसीसी 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जून महीने में खेला जाएगा। टीम इंडिया भी टी20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना अभी तय नहीं है। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेला है। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

युवाओं को विराट और रोहित से करनी होगी प्रतिस्पर्धा
इन चर्चाओं के बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले जिओ सिनेमा पर कहा, “उम्र कोई मानदंड नहीं है। मायने यह रखता है कि आप कितने रन बना रहे हैं। हमने यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल के बारे में बात की लेकिन अगर रोहित शर्मा खेलना चाहते हैं तो उन्हें उनके साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी। यहां एक 36 साल का सुपर यंगस्टर लड़का है। जब हम फिर से विराट कोहली या रोहित शर्मा के बारे में बात करते हैं तो विश्व कप अभी बहुत दूर है। अगर वह खेलना चाहते हैं और रन बना रहे हैं तो युवाओं को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए उन्हें हराना होगा।”

रोहित के टी20 फॉर्मेट में खेलने की संभावना कम है
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट के कप्तानी संभाल रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या की चोट के कारण सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में कप्तान बनाया गया है। बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि रोहित शर्मा के अब टी20 खेलने की संभावना नहीं है और उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले सबसे छोटे प्रारूप में अपने भविष्य पर चर्चा की थी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो चयनकर्ता या बीसीसीआई रोहित को पुनर्विचार करने के लिए कह सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें