Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Roelf van der Merwe who played for South Africa when he became Kaal for his native land took David Miller STUNNING CATCH Video

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके रोएल्फ वैन डर मर्व जब अपनी जन्मभूमि के लिए बने 'काल', डेविड मिलर का लिया STUNNING CATCH- Video

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके रोएल्फ वैन डर मर्व अब नीदरलैंड के लिए खेलते हैं और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अपनी जन्मभूमि के लिए ही काल बन गए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 10:38 AM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 13 रनों की हार दक्षिण अफ्रीका को सालों तक चुभेगी। इस हार के साथ ही उनका टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर भी खत्म हो गया। इस मैच के दौरान डेविड मिलर का कैच मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट रहा। मिलर 17 गेंद पर 17 रन बनाकर ब्रैंडन ग्लोवर की गेंद पर आउट हुए और उनका कैच लपका रोएल्फ वैन डर मर्व ने। वैन डर मर्व का जन्म जोहानिसबर्ग में हुआ है और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए भी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

रोएल्फ इस तरह से अपनी ही जन्मभूमि के लिए काल बन गए। उन्होंने मिलर का जो कैच लपका वह बहुत ही शानदार था। ब्रैंडन ग्लोवर की शॉर्ट गेंद पर मिलर ने गेंद हवा में खेल दी। वैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर खड़े वैन डर मर्व ने पीछे की ओर भागकर यह कैच लपका। यह कैच ही दक्षिण अफ्रीकी पारी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था।

ये भी पढ़ें:भारत-जिम्ब्बावे मैच के सभी टिकट बिके, आसमान में छाए रहेंगे बादल; जानिए मैच के दौरान कैसा होगा मौसम

दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। नीदरलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों की जरूरत थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना पाई। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया, जबकि भारत ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।

ये भी पढ़ें:South Africa vs Netherlands : T20 WC में एक और उलटफेर, नीदरलैंड से हारा SA, भारत का सेमीफाइनल का टिकट कटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें