दिल्ली कैपिटल्स पर भड़के रॉबिन उथप्पा, बोले- ये एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो कभी भी भारतीय खिलाड़ियों का...
पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2024 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति देखने के बाद रॉबिन उथप्पा भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो कभी भी भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन नहीं करती है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भारतीय खिलाड़ियों का पर्याप्त समर्थन नहीं करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के टीम मैनेजमेंट की आलोचना की। उथप्पा ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ डीसी के आईपीएल 2024 के पहले मैच के दौरान नोटिस किया किया कि दिल्ली कैपिटल्स ने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, जबकि पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को बाहर रखा। यही कारण है कि उथप्पा डीसी के मैनेजमेंट से नाखुश नजर आए।
रॉबिन उथप्पा ने जियोसिनेमा पर कहा, "आप अपने द्वारा चुने गए भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन क्यों नहीं करते? मुझे समझ नहीं आता कि डीसी जैसी फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन क्यों नहीं करती। डीसी के साथ मेरी यही समस्या है, वे कभी भी अपने भारतीय लड़कों को आजमाते नहीं हैं।" डीसी ने अपने टॉप 6 में 4 विदेशी बल्लेबाजों को खिलाया, जबकि पृथ्वी शॉ को टॉप ऑर्डर से हटा दिया और अभिषेक पोरेल को भी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा।
ये भी पढ़ेंः हर्षित राणा को मयंक अग्रवाल को 'फ्लाइंग किस' देना पड़ा भारी, बीसीसीआई ने लिया एक्शन; ठोका जुर्माना
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। इसके बाद शाई होप बल्लेबाजी के लिए आए, जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू क्या, लेकिन यह युवा अभिषेक पोरेल ही थे, जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए और दिल्ली कैपिटल्स को मुश्किलों से निकाला। युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9वें नंबर पर आकर 10 गेंदों में 32 रन बनाए। इसी पारी से दिल्ली की टीम 174 रनों तक पहुंची, लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि पोरेल टॉप 4 में भी नहीं थे।
उथप्पा ने कहा, "पोरेल की तकनीक को देखते हुए मुझे लगता है कि वह शीर्ष क्रम में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें आजमाएंगे ही नहीं तो आपको कैसे पता चलेगा? उन्हें नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी क्यों नहीं कराते? वह नंबर 9 पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए और फ्रेंचाइजी को बचाया।" उथप्पा ने ये भी कहा कि जो खिलाड़ी आपके लिए पिछले दो सीजन में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है, आप उसे नंबर सात पर भेज रहे हैं? उन्होंने अक्षर पटेल को लेकर कहा, "उन्होंने अपने पिछले साल के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। आप अपने इन-फॉर्म भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म का उपयोग कब करेंगे?"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।