Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Road Safety World Series T20 2022 india legends and south africa legends teams arrives at green park stadium kanpur watch video

स्टेडियम पहुंची इंडिया और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम, दिग्गजों के बीच होगी जंग; देखिए वीडियो

इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ओपनर मैच के लिए स्टेडियम पहुंच गई है। दोनों के बीच पहला मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Sep 2022 06:42 PM
share Share

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स का सामना साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (India Legends vs South Africa Legends) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच गई हैं।

इंडिया लीजेंड्स की कमान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों में है, जबकि दुनिया के महान फील्डर रह चुके जोंटी रोड्स साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है। 

दोनों टीमों में है दिग्गज खिलाड़ी

इंडिया लीजेंड्स में सचिन तेंदुलकर के अलावा इरफान पठान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि जोंटी रोड्स की टीम में लांस क्लूसनर, जोहान बोथा और वर्नोन फिलेंडर जैसी प्रतिभा खिलाड़ी मौजूद है। इंडिया लीजेंड्स टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है। 
बल्लेबाजी में गहराई देने के लिए 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना की भी टीम में एंट्री हुई है, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। साथ ही युवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे अन्य विस्फोटक बल्लेबाज भी है। गेंदबाजी लाइनअप में इरफान पठान, हरभजन सिंह, अभिमन्यु मिथुन और प्रज्ञान ओझा जैसे स्टार शामिल हैं। 

दूसरे सीजन में 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर में मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर और  21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे। फाइनल और सेमीफाइल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे। 

खाओ पीओ ऐश करो मित्रो... विराट कोहली का मैसेज पढ़ फैंस आलोचकों पर भड़के, लिखा- खुश है अपना बंदा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिसे 4 शहरों में कुल 23 मैच खेलने हैं। इसमें भाग लेने वाली टीमों में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स शामिल हैं। टूर्नामेंट का मकसद लोगों के बीच रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें