Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Road Safety World Series Sachin Tendulkar to Irfan Pathan after his 1st over I will not lose faith in just one bad over

इरफान पठान ने पहले ओवर में लुटाए खूब रन, सचिन तेंदुलकर की एक बात ने बना दिया मैच विनर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम पहुंच चुकी है। इंडिया लीजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रनों से हराया और फाइनल में जगह...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 March 2021 01:19 PM
share Share

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम पहुंच चुकी है। इंडिया लीजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रनों से हराया और फाइनल में जगह पक्की की। इस मैच में इरफान पठान को जब पहले ओवर के लिए सचिन ने गेंद थमाई, तो वह दिशा से भटके हुए नजर आए और पांच वाइड समेत 18 रन लुटा दिए। इरफान ने इसे अपने करियर का सबसे खराब ओवर बताया, लेकिन सचिन की एक बात ने उन्हें मैच विनर बना दिया। वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ मैच के बाद इरफान पठान ने सचिन को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया, जो खूब वायरल हो रहा है।

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 17, 2021

इरफान पठान ने लिखा, 'सिर्फ एक खराब ओवर की वजह से मेरा तुम पर से विश्वास नहीं खत्म होगा और तुम हमारे लिए मैच जीतोगे, सचिन तेंदुलकर के शब्द मेरे अभी तक के सबसे खराब ओवर के बाद। शानदार जीत।' इरफान पठान ने पहले ओवर में 18, दूसरे ओवर में 11, तीसरे ओवर में 15 रन खर्चे थे। इस तरह से वह तीन ओवर में 44 खर्च चुके थे। इरफान के खाते में इस दौरान महज एक विकेट था। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और सचिन ने गेंद फिर से इरफान पठान को थमा दी।

ऐसा लग रहा था कि यह सचिन तेंदुलकर का सबसे गलत फैसला साबित हो सकता है, लेकिन इरफान पठान ने आखिरी ओवर में सचिन के भरोसे को बेकार नहीं जाने दिया। आखिरी ओवर में उन्होंने महज चार रन खर्चे और इंडिया लीजेंड्स को शानदार जीत दिलाई। इरफान के इस ट्वीट पर आए कुछ ऐसे कमेंट्स-

— munaf patel (@munafpa99881129) March 17, 2021

— Sachin_Aravind (@ImAravnd) March 17, 2021

— Rajdeep Singh (@rajdeep189) March 17, 2021

— Mohammed Masood 💎 (@dilsey_masood) March 17, 2021

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें