Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Road safety World Series 2022 set to start from 4th June to 3rd July at Lucknow Indore and Jodhpur

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की शुरुआत इस दिन से होगी, 3 जुलाई को खेला जाएगा फाइनल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सत्र दो भागों में खेला गया था, क्योंकि कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 March 2022 05:12 PM
share Share

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सत्र दो भागों में खेला गया था, क्योंकि कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। हालांकि, इस बार शायद ऐसा कुछ नहीं होगा। आयोजकों ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की डेट फिक्स कर दी है और वेन्यू भी तैयार हो गए हैं। माना जा रहा है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का आयोजन 4 जून से होगा, जबकि फाइनल मैच 3 जुलाई को खेले जाने की संभावना है। 

आयोजकों ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के लिए तीन स्थानों लखनऊ, इंदौर और जोधपुर का चुनाव किया है। इन तीन बड़े शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। न्यूजीलैंड लीजेंड्स इस सीजन में नई टीम हैं और वे देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्य रूप से और दुनियाभर में खेले जाने वाले 30 दिवसीय आयोजन के दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड लीजेंड्स में शामिल होंगे।

इस आयोजन की सफलता की कामना करते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे यकीन है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक बदलाव लाएगी और सड़क सुरक्षा पर लोगों की मानसिकता को प्रभावित करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।" बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि वह यह जानकर बेहद खुशी हुई है कि आठ देशों यानी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत के दिग्गज इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित किया जाता है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने कहा, "सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है। हम चाहते हैं कि इस देश का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो और हर एक का इसका पालन करे। सड़क पर रहते हुए नियमों और विनियमों और ऐसा होने के लिए, हमें लोगों के बीच जागरूकता पैदा करनी होगी।"
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें