Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Road Safety World Series 2022 India Legends vs West Indies Legends 6th Match Live Cricket Score Hindi Commentary

India Legends vs West Indies Legends: इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मैच बिना गेंद फेंके रद्द

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स (INDL vs WIL) के बीच होने वाले मैच को बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते मैच को बिना गेंद फेंक ही रद्द कर दिया गया है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 14 Sep 2022 07:34 PM
share Share

India Legends vs West Indies Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के छठे मैच में आज बुधवार को इंडिया लीजेंड्स का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड्स (India Legends vs West Indies Legends) से होना था, लेकिन बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते मैच को बिना गेंद फेंक ही रद्द कर दिया गया है। यह मैच कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना था। इंडिया लीजेंड्स ने दूसरे सीजन के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था। वहीं, वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से मात दी थी। 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 अंकतालिका 

7:30 PM: इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक दे दिया गया है। इसके बाद इंडिया लीजेंड्स दो मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है जबकि वेस्टइंडीज लीजेंड्स के भी दो मैचों के बाद तीन अंक है और वो तालिका में तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका की टीम लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। 

7:20 PM: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के छठे मैच में आज बुधवार को इंडिया लीजेंड्स का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड्स (India Legends vs West Indies Legends) से होना था, लेकिन बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते मैच को बिना गेंद फेंक ही रद्द कर दिया गया है।

6:30 PM:  इंडिया लीजेंड्स ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने स्टुअर्ट बिन्नी की नाबाद 82 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इंडिया लीजेंड्स के लिए, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने क्रमशः बल्ले और गेंद से शानदार शुरुआत की है। 

6:00 PM: इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स की संभावित: टीम

इंडिया लीजेंड्स टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, नमन ओझा (विकेटकीपर), राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, हरभजन सिंह, एस बद्रीनाथ, राजेश पवार, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन

वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम: ड्वेन स्मिथ (कप्तान), डेव मोहम्मद, नरसिंह देवनारिन, किर्क एडवर्ड्स, डेंजा हयात, विलियम पर्किन्स (डब्ल्यू), सुलेमान बेन, देवेंद्र बिशू, मार्लन ब्लैक, क्रिश्मर सैंटोकी, डैरेन पॉवेल।

अगला लेखऐप पर पढ़ें