Road Safety World Series 2022: शेड्यूल में बदलाव, इंडिया लीजेंड्स के मैच जानें कब होंगे
बारिश के चलते रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में बुधवार को इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच होने वाला मैच, बिना एक गेंद के रद्द कर दिया गया। इसके बाद शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं।
भारत में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 खेली जा रही है। रोड सेफ्टी के प्रति जागरूगता बढ़ाने के लिए भारत और दुनिया के अलग-अलग देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स इसमें हिस्सा लेते हैं। बुधवार को भारत लीजेंड्स का मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद इस खास टूर्नामेंट के ऑर्देनाइजर्स ने शेड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं। इंडिया लीजेंड्स के कुछ मैचों की तारीख और वेन्यू में बदलाव किया गया है।
बुधवार रात को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आधिकारिक वेबसाइट से नया शेड्यूल जारी किया गया। बांग्लादेश लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच 15 सितंबर को खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच इंग्लैंड लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। भारत लीजेंड्स का इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ मैच शेड्यूल तारीख से पहले खेला जाएगा।
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम को 24 सितंबर को इयान बेल की कप्तानी वाली इंग्लैंड लीजेंड्स से भिड़ना था, लेकिन अब यह मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच पहले रायपुर में खेला जाना था, लेकिन अब यह देहरादून में खेला जाएगा। 22 दिनों के अंदर टूर्नामेंट्स के मैच चार वेन्यू पर खेले जाने हैं। इस बार मैच कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर मे ंखेले जा रहे हैं। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।