Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Road Safety World Series 2020 Virender Sehwag starting innings off in trademark Viru style with boundary slams unbeaten 74 runs Twitter reacts watch video

Road Safety World Series 2020: सहवाग ने 'वीरू स्टाइल' में पहली गेंद पर जड़ा चौका, बनाई हाफ सेंचुरी- VIDEO

अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 का पहला मुकाबला सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स और ब्रायन लारा की विंडीज लीजेंड्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ब्रायन लारा...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 7 March 2020 11:03 PM
share Share

अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 का पहला मुकाबला सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स और ब्रायन लारा की विंडीज लीजेंड्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ब्रायन लारा की कप्तानी वाली विंडीज लीजेंड्स ने वानखेड़े स्टेडियम में अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के पहले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स टीम के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ओपनिंग करने उतरे। दोनों लीजेंड्स को एक बाऱ फिर से मैदान पर एक साथ देख फैन्स का रोमांच देखने वाला था। 

ओपनिंग करने आए वीरेंद्र सहवाग इतने सालों बाद भी अपने रंग में नजर आए। सहवाग ने इंडिया लीजेंड्स की पारी की शुरुआत 'वीरू स्टाइल' में की। सहवाग में पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा और इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका जडा़। सहवाग ने इस मैच में नाबाद 74 रनों की पारी खेली। सहवाग की इस शानदार पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने विंडीज लीजेंड्स को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 36 रनों की पारी खेली।

सोशल मीडिया पर सहवाग की इस पारी और शॉट्स की जमकर तारीफ हुई। फैन्स ने वीरेंद्र सहवाग की इस पारी पर कई ट्वीट किए।

— 🦁 (@TheAayush07) March 7, 2020

— Tejas Pujare (@tejas_pujare) March 7, 2020

— faceplatter49 (@faceplatter49) March 7, 2020

— ʎɥdɹnɯ✊ (@Jaw_Knock) March 7, 2020

— Murari Martina ka fan..🥳❤️❤️ SidHeart ❤️❤️ (@Murari7562) March 7, 2020

— Ronak Gajjar (@ronakgajjar_7) March 7, 2020

— -CR7 Paaji- (@Kakarla07) March 7, 2020

— Chaithu_6e✈️ (@6eChaithu) March 7, 2020

— Aditya Dhfm (@urstrulyaadi) March 7, 2020

— Sagar Nani Pspk TG JSP ✊✊ (@SagarNa40717459) March 7, 2020

— Udit Panwar (@udiit_panwar) March 7, 2020

— Udit Sharma (@Udit_Del) March 7, 2020

बता दें कि इंडिया लीजेंड्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से जहीर खान ने 30 रन पर दो विकेट, मुनाफ पटेल ने 24 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 27 रन पर दो विकेट और इरफान पठान ने 21 रन पर एक विकेट लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें