'सचिन-सचिन' से गूंजा वानखेड़े स्टेडियम, कुछ यूं हुआ स्वागत- VIDEO
अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 का पहला मुकाबला सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स और ब्रायन लारा की विंडीज लीजेंड्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच का फैन्स को बेसब्री...
अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 का पहला मुकाबला सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स और ब्रायन लारा की विंडीज लीजेंड्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि तकरीबन 7 साल बाद सचिन तेंदुलकर को इस मैदान पर एक बार फिर देख पाएंगे। फैन्स का यह सपना पूरा हुआ, जब सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स की पारी की ओपनिंग के लिए वीरेंद्र सहवाग के साथ उतरे। सचिन के मैदान पर उतरते ही वानखेड़े का माहौल एकदम बदल गया। पूरा स्टेडियम 'सचिन-सचिन' के नारों से गूंज उठा।
सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। सचिन के मैदान में बल्लेबाजी के लिए आते ही जहां एक तरफ 'सचिन-सचिन' सुनाई दिया, वहीं सचिन के आउट होने के बाद फैन्स ने उन्हें स्टेडिंग ओवेशन दिया।
ब्रायन लारा की कप्तानी वाली विंडीज लीजेंड्स ने वानखेड़े स्टेडियम में अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के पहले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स टीम के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज लेजेंड्स ने शिवनारायण चंद्रपाल (61) और डारेन गंगा (32) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 150 रन बनाए। चंद्रपाल ने अपनी 41 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।
सचिन तेंदुलकर जब वानखेड़े स्टेडियम में बल्ला लेकर उतरे तो वह पल ना सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके फैन्स के लिए भी काफी इमोशनल रहा। सचिन ने 14 नवंबर 2013 को क्रिकेट को इसी मैदान से अलविदा कहा था और अब तकरीबन 7 साल बाद सचिन इस मैदान पर खेल रहे थे। सचिन के फैन्स के लिए यह पल रोमांचित कर देने वाला था।
🏟 Wankhede 🤝 “Sachin, Sachinnnn”💙#OneFamily @sachin_rt pic.twitter.com/JATld4dhYW
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 7, 2020
— Thyview (@Thyview) March 7, 2020
Standing Ovation For Sachin Tendulkar as he leaves the ground. 😍🙏#roadsafetyworldseries2020 #SachinTendulkar #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/7z5TpcQhrL
— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_05) March 7, 2020
The gold 😍 Winning track lo ekkinchesi out ayyadu 🙌🏻 #SachinTendulkar #roadsafetyworldseries2020 pic.twitter.com/yidlJtmBEl
— iŞ๓คrt rคงi ✍🏻 (@im_ravirebel) March 7, 2020
Sachin walks off the ground to a standing ovation after a masterful 36. Take a bow, master.
As soon as he got out, I quit watching the match on #Voot. Not much has changed! 😊#RoadSafetyWorldSeries #SachinTendulkar
— Akshay Kumar G (@AkshayShakira) March 7, 2020
Time changes but legend doesn't.#SachinTendulkar #RoadSafetyWorldSeries
— Aman (@amancasmm) March 7, 2020
Goosebumps♥️
Sachin...
Sachinnnn....
.. at Wankhede
Craze Level GOD OF CRICKET🔥#roadsafetyworldseries2020 #SachinTendulkar pic.twitter.com/aM2SgnfXRc
— Sachin🇮🇳 Tendulkar FC CrickeTendulkar (@CrickeTendulkar) March 7, 2020
The Legend in action... weekend be like !
looking forward to an exciting series.#RoadSafetyWorldT20Series #SachinTendulkar @BCCI @imVkohli @virendersehwag @sachin_rt @ImRo45 @ICC @RahulDrav11d @VVSLaxman281 pic.twitter.com/qGasigJHpS
— dwaiipayan d chanda (@dwaiipayan) March 7, 2020
90' kids when sachin-sehwag on crease 🔥#RoadSafetyWorldSeries #SachinTendulkar #Sehwag #Lara #ZaheerKhan pic.twitter.com/AAPbGGlkoO
— Pulkit chawla 🇮🇳 (@chawla_tweets) March 7, 2020
Time to switch off the TV #RoadSafetyWorldSeries #SachinTendulkar
Well played master #Sachin https://t.co/ef39GKFkng pic.twitter.com/9VGp5UHKdw
— AM AN (@beingaman__) March 7, 2020
GOD _/\_ 😍 @sachin_rt #SachinTendulkar #Sachin #RoadSafetyWorldSeries #GodIsBack pic.twitter.com/6yt8tdRPsQ
— Karthick (@Karthick01988) March 7, 2020
Age is just a number, class is permanent.😎🤘#WorldSeries#GodIsBack#RoadSafetyWorldSeries #SachinTendulkar pic.twitter.com/yLxJNkb4ew
— Pratik Kawalgikar (@pratikpk5) March 7, 2020
दिलचस्प बात यह है कि सचिन के करियर का आखिरी मैच इसी टीम के खिलाफ था जिस टीम के खिलाफ वह मैदान पर उतरे। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।