Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Road Safety World Series 2020 41 year old Zaheer Khan one handed stunner catch and fiery yorker watch video

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020: 41 साल के जहीर खान ने हवा में एक हाथ से लपका शानदार कैच, VIDEO

ब्रायन लारा की कप्तानी वाली विंडीज लीजेंड्स ने शनिवार (7 मार्च) को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के पहले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 7 March 2020 11:03 PM
share Share

ब्रायन लारा की कप्तानी वाली विंडीज लीजेंड्स ने शनिवार (7 मार्च) को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के पहले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में लीजेंड्स क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखना फैन्स के लिए यादगार पल रहा। मैच के दौरान जहां फैन्स लीजेंड्स को खेलता देखकर काफी खुश नजर आए। वहीं फैन्स कई यादगार लम्हों के भी गवाह बने। मैच के दौरान जहीर खान ने एक शानदार कैच लपका।

मैच के दौरान 41 साल के जहीर खान ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच लपका। जहीर खान के इस कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। मैच के दौरान जहीर खान ने मुनाफ पटेल की गेंद पर यह बेहतरीन कैच लपका। 

PSL: कामरान अकमल ने छोड़ा सबसे आसान कैच, फैन्स बोले- जानबूझकर किया, VIDEO

जहीर खान के हाथों कैच आउट होकर रिकार्डो पॉवेल को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया। सोशल मीडिया पर फैन्स जहीर खान के इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

— Fan of Shahrukh Khan (@Ammu_TheGirl) March 7, 2020

— CricketMAN2 (@man4_cricket) March 7, 2020

इस कैच के साथ जहीर खान ने डारेन गंगा को बोल्ड भी किया। यह गेंद काफी शानदार थी। इस विकेट के साथ जहीर खान ने इंडिया लीजेंड्स को ब्रेकथ्रू दिलवाया। 24 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाने के बाद डारेन गंगा जहीर खान की गेंद पर बोल्ड हुए।

— CricketMAN2 (@man4_cricket) March 7, 2020

सोशल मीडिया पर जहीर के परफॉर्मेंस की जमकर तारीप हो रही है।

— A.v. Rajpurohit (@AvRajpurohit1) March 7, 2020

— Nithish R Yuvirosk (@nishna_NR) March 7, 2020

— Mumbai Indians Universe (@mi___universe) March 7, 2020

— First India (@thefirstindia) March 7, 2020

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज लीजेंड्स ने शिवनारायण चंद्रपाल (61) और डारेन गंगा (32) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 150 रन बनाए। चंद्रपाल ने अपनी 41 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। इंडिया लीजेंड्स की ओर से जहीर, मुनाफ और ओझा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि इरफान पठान को एक सफलता मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें