Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Riyan Parag on runout controversy with R Ashwin during ipl 2022

आर अश्विन के साथ 'रनआउट विवाद' पर रियान पराग ने तोड़ी चुुप्पी, बोले- अगर कोई पुछल्ला बल्लेबाज होता तो ठीक था, लेकिन...

आईपीएल 2022 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग अपने बर्ताव को लेकर काफी विवादों में रहे, जिसमें से एक विवाद आर अश्विन के साथ उनका रनआउट भी था, जिस पर उन्होंने पहली बार अपनी बात रखी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 June 2022 09:52 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में भले ही Riyan Parag ने अपने खेल से सुर्खियां नहीं बटोरी हों, लेकिन अपने बर्ताव को लेकर वह विवादों में जरूर रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाला यह बल्लेबाज पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल से मैदान पर भिड़ता नजर आया, फिर अपने टीम के साथियों के साथ भी खराब बर्ताव के लिए चर्चा में रहा। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर मैच में आर अश्विन के साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रियान पराग जब रनआउट हुए, तो वह अश्विन को घूरते हुए पवेलियन लौटे थे। इसके अलावा उसी मैच में वह युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल पर फील्डिंग के दौरान चिल्लाते हुए दिखे थे।

कपिल देव ने अर्जुन तेंदुलकर को दी ये बड़ी सलाह, IPL में नहीं मिला मौका

अश्विन के साथ रनआउट विवाद को लेकर रियान पराग ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। रियान ने कहा, 'अगर अश्विन किसी पुछल्ले बल्लेबाज के साथ बैटिंग कर रहे होते और ऐसा किया होता, तो मुझे समझ में आता। उन्होंने दौड़ना चाहिए था अगर दूसरे छोर पर मैं बैटिंग कर रहा था। मैं एकदम हैरान था, मैंने बस उन्हें एक बार घूरा और वापस पवेलियन लौट गया।'

'शर्म की बात है कि दिल्ली कैपिटल्स IPL के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई'

उन्होंने आगे कहा, 'अश्विन बाद में मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे सॉरी कहा क्योंकि वह उस समय कुछ सोच रहे थे और इसी वजह से नहीं दौड़े थे। लेकिन सबने इसको ऐसे बना दिया कि मैंने अश्विन को डेथ स्टेर दिया। पिछले साल हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया था, जब हम आरसीबी के लिए खेल रहे थे। तब उन्होंने मुझे हाथ से इशारा किया था कि जाओ यहां से, मैंने तब वह नहीं देखा था। जब मैं होटल वापस लौटा तब रिप्ले में देखा था। यह तब से मेरे दिमाग में अटक गया था। जब इस साल मैंने आखिरी ओवर में उनके रन बनाया, तो मैंने भी वैसा ही कुछ किया था। मैंने कोई गाली नहीं दी थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें