Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Riyan Parag can bat he can bowl his aim is to play for team india

टीम इंडिया में खुद को इस रोल के लिए परफेक्ट मानते हैं रियान पराग, कहा- यह मेरा लक्ष्य है

असम के रियान पराग ने जिस तरह से क्वार्टर फाइनल में बल्लेबाजी की, वह देखकर हर कोई दंग रह गया। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी रियान कुछ यादगार पारियां खेल चुके हैं, लेकिन यह पारी सबसे खास है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 29 Nov 2022 12:40 PM
share Share

असम के बैटर रियान पराग बैट और बॉल दोनों से टीम अहम योगदान दे सकते हैं। बैटिंग ऑलराउंडर इस खिलाड़ी की नजर पहले इंडिया-ए और फिर टीम इंडिया में जगह बनाने पर है। मौजूदा समय में टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाजों की तलाश है, जो कामचलाऊ गेंदबाजी भी कर सकें। इंडिया के टॉप ऑर्डर में फिलहाल ऐसे खिलाड़ियों की कमी नजर आ रही है। जब रियान पराग से इसको लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा बिल्कुल टीम इंडिया में जगह बनाना उनका लक्ष्य है।

स्पोर्ट्सकीड़ा ने रियान पराग से सवाल किया, 'भारत को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सके। लोअर ऑर्डर में ताबड़तोड़ रन बना सके, आप इस मौके को कैसे देखते हैं?' इसके जवाब में रियान ने कहा, 'निश्चित तौर पर यह मेरा लक्ष्य है। मुझे लगता है मेरे लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी काफी अच्छा रहा, बैट और बॉल दोनों से। अगर हम क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाते हैं, तो कुछ लड़कों को इंडिया-ए में खेलने का मौका मिल सकता है। क्योंकि इससे पहले हम कभी क्वालिफाई नहीं कर पाए, तो हमारे नाम नहीं आए। तो इस बार शायद इंडिया-ए से मुझे कॉल आने की उम्मीद है और फिर आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलने की उम्मीद है।'

रियान पराग से यह सवाल क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले किया गया था। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में असम ने जम्मू एंड कश्मीर को सात विकेट से हराया, जहां रियान पराग ने 116 गेंद पर 174 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जम्मू एंड कश्मीर ने 350 रन बनाए थे, ऐसे में गेंदबाजी के दौरान रियान ने 10 ओवर में 60 रन देकर एक विकेट भी लिया था।

ये भी पढ़ें:Vijay Hazare Trophy 2022 Assam vs Jammu and Kashmir: 'असम है, आसान नहीं' मैच विनिंग पारी के बाद रियान पराग का ट्वीट वायरल
ये भी पढ़ें:अब तो न्यूजीलैंड के दिग्गज ने भी कह दिया- ऋषभ पंत को नहीं, इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें