टीम इंडिया में खुद को इस रोल के लिए परफेक्ट मानते हैं रियान पराग, कहा- यह मेरा लक्ष्य है
असम के रियान पराग ने जिस तरह से क्वार्टर फाइनल में बल्लेबाजी की, वह देखकर हर कोई दंग रह गया। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी रियान कुछ यादगार पारियां खेल चुके हैं, लेकिन यह पारी सबसे खास है।
असम के बैटर रियान पराग बैट और बॉल दोनों से टीम अहम योगदान दे सकते हैं। बैटिंग ऑलराउंडर इस खिलाड़ी की नजर पहले इंडिया-ए और फिर टीम इंडिया में जगह बनाने पर है। मौजूदा समय में टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाजों की तलाश है, जो कामचलाऊ गेंदबाजी भी कर सकें। इंडिया के टॉप ऑर्डर में फिलहाल ऐसे खिलाड़ियों की कमी नजर आ रही है। जब रियान पराग से इसको लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा बिल्कुल टीम इंडिया में जगह बनाना उनका लक्ष्य है।
स्पोर्ट्सकीड़ा ने रियान पराग से सवाल किया, 'भारत को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सके। लोअर ऑर्डर में ताबड़तोड़ रन बना सके, आप इस मौके को कैसे देखते हैं?' इसके जवाब में रियान ने कहा, 'निश्चित तौर पर यह मेरा लक्ष्य है। मुझे लगता है मेरे लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी काफी अच्छा रहा, बैट और बॉल दोनों से। अगर हम क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाते हैं, तो कुछ लड़कों को इंडिया-ए में खेलने का मौका मिल सकता है। क्योंकि इससे पहले हम कभी क्वालिफाई नहीं कर पाए, तो हमारे नाम नहीं आए। तो इस बार शायद इंडिया-ए से मुझे कॉल आने की उम्मीद है और फिर आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलने की उम्मीद है।'
रियान पराग से यह सवाल क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले किया गया था। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में असम ने जम्मू एंड कश्मीर को सात विकेट से हराया, जहां रियान पराग ने 116 गेंद पर 174 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जम्मू एंड कश्मीर ने 350 रन बनाए थे, ऐसे में गेंदबाजी के दौरान रियान ने 10 ओवर में 60 रन देकर एक विकेट भी लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।