Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant India vs New Zealand IND vs NZ Team Management Workload Complaints - Latest Cricket News

IND vs NZ: ऋषभ पंत ने बताया कि क्यों वह वर्कलोड को लेकर नहीं कर सकते हैं टीम मैनेजमेंट से शिकायत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं। पंत ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दौरान बताया कि क्यों वह टीम...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 22 Nov 2021 08:48 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं। पंत ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दौरान बताया कि क्यों वह टीम मैनेजमेंट से वर्कलोड को लेकर शिकायत नहीं कर सकते हैं। साल 2021 में टीम इंडिया ने लगातार क्रिकेट खेला है और इस दौरान पंत भी टीम का हिस्सा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी संभाली। पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।

पंत ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के बाद सब यही सोच रहे थे कि हमें किन क्षेत्रों में सुधार करना है। एक ग्रुप के तौर पर हम भी लगातार इस पर चर्चा कर रहे थे। हमें बीच के ओवरों में अपने खेल को सुधारना था। हमने कुछ बॉक्स पर टिक मार्क कर लिया है। यह हमारे लिए काफी अच्छा जा रहा है। जब मैं बच्चा था तब से मैंने सपना देखा है कि मैं किसी भी परिस्थिति से भारत को जीत दिला सकूं। मैं वह हर चीज करने के लिए तैयार हूं, जो टीम में मुझसे चाहती है। मैं मैच फिनिश करने को लेकर खुश हूं।'

पहले और दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैचों में पंत ने क्रम से चौके और छक्के से भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने आगे कहा, 'मैं वर्कलोड को लेकर टीम मैनेजमेंट से शिकायत नहीं कर सकता। मैनेजमेंट ने मुझे दो टेस्ट मैचों में आराम दिया है। उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मैं पूरी तरह से रिकवर हो जाऊं और फ्रेश होकर लौटूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें