Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant gesture after players asked to not sign autographs take selfies

Warm-up Match: रोहित को कोरोना होने के बाद भी नहीं सुधर रहे खिलाड़ी; अब ऋषभ पंत ने नियमों की धज्ज्यिां उड़ाई, फैंस के साथ ली सेल्फी

ऋषभ पंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैंस के बीच जाकर सेल्फी ले रहे हैं। पंत ने जिन फैंस के साथ सेल्फी ली है, उन्होंने भारतीय खिलाड़ी से ऑटोग्राफ के लिए कहा, लेकिन पंत सेल्फी लेने पहुंच गए।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 June 2022 07:37 PM
share Share
Follow Us on

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से शुरू होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच अभी शुरू भी नहीं हुआ है और उससे पहले ही भारत के तीन खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल में कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके बाद उनका बर्मिंघम टेस्ट में खेलना तय नहीं लग रहा है। बीच में ऐसी खबरें आई थी कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद रोहित घूमने गए थे और वहां उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी ली थी, जिसके बाद अब वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रोहित के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी वही गलतियां दोहरा रहे हैं। 

पंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैंस के बीच जाकर सेल्फी ले रहे हैं। पंत ने जिन फैंस के साथ सेल्फी ली है, उन्होंने भारतीय खिलाड़ी से ऑटोग्राफ के लिए कहा, लेकिन पंत सीधे उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच गए। पंत ने फैंस के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ सेल्फी ली। पंत के साथ फोटो लेने के बाद फैंस काफी खुश नजर आए, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज की ये लापरवाही टीम को मुश्किल में डाल सकती है।

रोहित और विराट कोहली के लंदन में घूमने की खबरें आने के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने कहा था कि वे खिलाड़ियों को सतर्क रहने के लिए कहेंगे। लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों का ऐसा रवैया जारी है। भारत और लीसेस्टरशायर के बीच जारी अभ्यास मैच में पंत मेजबान टीम की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने मुकाबले में अर्धशतक भी जमाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें