Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rinku Singh makes ODI debut During India vs South Africa 1st ODI rewarded for showing consistency in T20I

रिंकू सिंह ने डेब्यू वनडे में किया निराश, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके

Rinku Singh ODI Debut: रिंकू सिंह ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। उन्हें इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे में मौका मिला। रिंकू ने रजत पाटीदार को पछाड़कर मौका लपका है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 04:45 PM
share Share

रिंकू सिंह ने मंगलवार (19 दिसंबर) को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। रिंकू को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। भारतीय टीम ने सिर्फ एक ही बदलाव किया था। हालांकि, रिंकू डेब्यू वनडे में कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने छठे नंबर पर उतरने के बाद 14 गेंदों में 17 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का ठोका। उन्हें स्पिनर केशव महाराज ने स्टंप आउट कराया।

रिंकू को वनडे डेब्यू का अवसर टी20 अंतरराष्ट्रीय में चमकने का इनाम मिला है। उन्होंने अगस्त 2023 में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 12 टी20 मैचों में 65.50 के औसत और 180.68 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने बतौर फिनिशर जबर्दस्त छाप छोड़ी है।

26 वर्षीय रिंकू को अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह चांस मिला। अय्यर पहले वनडे के बाद साउथ अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी में जुट गए हैं। अय्यर के जाने से प्लेइंग इलेवन में एक जगह खाली हुई, जिसके बाद रिंकू और रजत पाटीदार में से किसी एक प्लेयर का वनडे डेब्यू तय था। चौथे क्रम के बल्लेबाज अय्यर की जगह के लिए पाटीदार का दावा ज्यादा मजबूत माना जा रहा था क्योंकि घरेलू मैचों वह इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, रिंकू ने 30 वर्षीय पाटीदार को पछाड़कर मौका लपक लिया। पाटीदार ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।
 
भारत ने गकेबरहा के मैदान पर दूसरे वनडे में टॉस गंवाया। मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए उतारा। टॉस के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मुझे पक्के तौर पर नहीं मालूम कि पिच कैसी रहेगी। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। विकेट अच्छा  दिख रहा है। टी20 टीम के खिलाड़ियों फीडबैक था कि यहां अच्छी गति और उछाल है। उम्मीद है कि बोर्ड पर रन बनेंगे और हम उनपर दबाव बनाने में कामयाब रहेंगे। गौरतलब है कि भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त बना रखी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग-11: भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें