'मिठाई, पटाखे लाए थे...', रिंकू सिंह का नाम भारतीय टी20 टीम में ना होने पर छलका पिता का दर्द, वीडियो देख नम हो जाएंगी आखें
बीसीसीसीआई ने मंगलवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है, हालांकि इस टीम में रिंकू जगह नहीं बना सके हैं। चयन नहीं होने पर उनके पिता ने पहली बार बयान दिया है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। टीम में कई खिलाड़ियों को लंबे समय के इंतजार के बाद विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। वहीं कई खिलाड़ी इस बार जगह नहीं बना सके हैं, जिसमें रिंकू सिंह का नाम काफी चर्चा में है। रिंकू का नाम भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड में नहीं होने से फैंस के साथ-साथ उनके परिवार के लोग काफी दुखी है। रिंकू के पिता का रिएक्शन सामने आाया है।
भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड में रिंकू का नाम नहीं होने से कई लोगों ने हैरानी जताई है, हालांकि उनकी जगह शिवम दूबे को मौका मिला है, जिन्होंने आईपीएल में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं और शानदार फॉर्म में हैं, जबकि रिंकू का जारी सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इस बीच रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे के चयन का जश्न मनाने के लिए मिठाई और पटाखे लाए थे, हालांकि, उनके बेटे को टीम में शामिल नहीं किया गया।
रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने भारत 24 से कहा, ''उम्मीदें तो बहुत थी, हम मिठाई, पकौड़े लाए थे, सोच था वो 11 (भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड) में खेलेगा। इसलिए थोड़ा दुख भी है। उसका दिल टूटा है, उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका नाम नहीं है।''
रिंकू सिंह ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। रिंकू ने 15 टी20 मैच में 356 रन बनाए हैं। हालांकि रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा गया था और टीम में किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में उन्हें अंतिम टीम में जोड़ा जा सकता था।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।