बेन स्टोक्स की तारीफ में रिकी पोंटिंग ने पढ़े कसीदे, बताया- एमएस धोनी जैसा मैच विनर
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह धोनी की तरह मैच विनर हैं। पोंटिंग ने साथ ही कहा जब तक लॉर्ड्स टेस्ट में वह क्रीज पर थे, ऑस्ट्रेलिया को हार का डर बना हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की मैच जिताऊ क्षमता टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसी है। इतना ही नहीं पोंटिंग ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में जब तक स्टोक्स क्रीज पर थे, ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का डर बना हुआ था। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में स्टोक्स ने 155 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। पोंटिंग ने स्वीकार किया कि जब तक स्टोक्स क्रीज पर थे, उन्हें ऑस्ट्रेलिया की हार का डर सता रहा था। 2019 में लीड्स टेस्ट में स्टोक्स ने नॉटआउट 135 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को एक विकेट से अप्रत्याशित जीत दिलाई थी। आईसीसी रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने स्टोक्स को लेकर तमाम बातों पर अपनी राय रखी है।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सबको यही लग रहा था कि वह एक बार फिर ऐसा कर सकता है, हम सभी ने देखा था तब क्या हुआ था। इस बार बस इंग्लैंड के सामने रन ज्यादा थे। जब लॉर्ड्स में स्टोक्स ने तेजी से खेलना शुरू किया, तो सबको 2019 हेडिंग्ले टेस्ट याद आ गया था। स्टीव स्मिथ ने उनका कैच ड्रॉप किया था, हेडिंग्ले में स्टोक्स जब 116 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उनका कैच मार्कस हैरिस ने ड्रॉप किया था। तो इस तरह की बातें सबको परेशान कर रही थी।'
टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स का बैटिंग एवरेज 36 का है, जबकि बॉलिंग एवरेज 32 का है, पोंटिंग ने हालांकि कहा कि स्टैट्स स्टोक्स के खेल के साथ न्याय नहीं करते हैं। पोंटिंग ने इसके बाद धोनी के साथ स्टोक्स की तुलना की। पोंटिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी नंबर पर बैटिंग करने वाला बल्लेबाज प्रेशर में होता है, लेकिन स्टोक्स बैटिंग ऑर्डर में नीचे आते हैं और उनके पास टीम को जीत दिलाने के बाकियों से ज्यादा मौके होते हैं।'
पोंटिंग ने आगे कहा, 'इस मामले में मेरे दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वह है महेंद्र सिंह धोनी, जो टी20 क्रिकेट में कई बार ऐसा कर चुके हैं, कई मैच फिनिश कर चुके हैं। बेन स्टोक्स वही टेस्ट क्रिकेट में कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के तौर पर यह काम और खिलाड़ी कर पाया होगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।