Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting has called for Shubman Gill to be suspended or some fine for his tweet against umpire decision

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बोले- शुभमन गिल पर लगेगा फाइन या होंगे सस्पेंड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल पर फाइनल या फिर सस्पेंशन लगाने की बात कही है, क्योंकि उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने कैच को लेकर अंपायर पर सवाल खड़े किए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 June 2023 08:33 AM
share Share

भारतीय टीम रविवार 11 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला बुरी तरह हारी। इसी खिताबी मैच के चौथे दिन एक विवाद सामने आया, जब भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का आउट होना सुर्खियां बना, क्योंकि उनका कैच कैमरन ग्रीन ने पकड़ा था। थर्ड अंपायर ने उनको आउट दिया था, लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट इस पर दो भागों में बंटे हुए थे। कोई कह रहा था कि वे नॉट आउट तो किसी की राय आउट के रूप में थी। वहीं, खुद शुभमन गिल ने इस पर सवाल खड़े किए तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन पर फाइन लगना चाहिए या फिर सस्पेंशन।  

दरअसल, कैमरन ग्रीन ने शुभमन गिल का जो कैच पकड़ा तो उनकी उंगलियों के बीच गेंद थी और गेंद जमीन को छू रही थी। इस पर आईसीसी ने माना कि नियमों के मुताबिक, शुभमन गिल आउट थे, क्योंकि ग्रीन कैच पकड़ते समय पूरे कंट्रोल में थे। जब गेंद और फील्डर का संपर्क हुआ तो गेंद जमीन से ऊपर थी। यही थर्ड अंपायर ने माना और उन्हें आउट दिया। हालांकि, शुभमन गिल इस फैसले से खुश नहीं थे। यहां तक कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उसी समय अंपायरों से बात की, लेकिन फैसला नहीं बदला गया। उधर, शुभमन गिल ने ट्वीट करके फैंस से ये पूछा कि आप जूम करके इसको देखिए। 

ये भी पढ़ेंः WTC फाइनल हारने के बावजूद भारत को मिला करोड़ों का इनाम, ऑस्ट्रेलिया ने कमाई सबसे मोटी रकम

वहीं, रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट7 पर बात करते हुए गिल पर फाइन या सस्पेंशन लगाने की बात की। उन्होंने कहा, "किसी तरह का जुर्माना या शायद निलंबन भी होगा। यह अंपायर पर सीधा प्रहार है और आप ऐसा नहीं कर सकते।" हालांकि, इस तरह के मामले में ऐसा कुछ होने की संभावना नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अक्सर ऐसा होता है कि अंपायर का फैसला गलत होता है तो क्रिकेटर इस पर सवाल उठाते ही हैं। इसमें शायद ही किसी भी तरह का एक्शन आईसीसी की ओर से लिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें