Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting gives update on david warner availability says Hopefully he is available for selection for tomorrow against rcb

RCB vs DC : क्या डेविड वॉर्नर की होगी वापसी, रिकी पोंटिंग ने दिल्ली के फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने हिंट दिया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में डेविड वॉर्नर की वापसी हो सकती है। वॉर्नर पिछले महीने चोटिल हुए थे और पांच मैच नहीं खेले हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 May 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में डेविड वॉर्नर की उपलब्धता को लेकर अपडेट दिया है। आरसीबी के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में पोंटिंग को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज वापसी करने में कामयाब होगा। विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले पांच मैच नहीं खेले हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 अप्रैल को हुए मुकाबले के दौरान उनके अंगूठे में चोट लगी थी। 

रिकी पोंटिंग ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड वॉर्नर की उपलब्धता को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने वॉर्नर की फिटनेस के बारे में भी बताया और कहा है कि सलामी बल्लेबाजी की रिकवरी अच्छी है। पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने बैटिंग प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया है। 

पोंटिंग ने कहा, ''डेविड वॉर्नर ने पिछला गेम मिस किया था, पिछले महीने उनके हाथ में चोट लगी थी और उसके बाद से वह खेला नहीं है। उसने कल बहुत अच्छे से ट्रेनिंग की। उसने आज बैटिंग भी की है। उम्मीद है कि वह कल के मैच के लिए उपलब्ध होगा।''

RCB vs DC : विराट कोहली 250 आईपीएल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगे, एमएस धोनी और रोहित शर्मा कर चुके हैं ये कारनामा

डेविड वॉर्नर की जगह दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत कर रहे जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने धमाकेदार पारियां खेली हैं। जैक ने दिल्ली के लिए 7 मैच में 309 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा है। उन्होंने जारी सीजन में सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया है। 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को होने वाले अहम मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें आईपीएल के मौजूदा सत्र में तीन बार धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि आरसीबी सातवें पायदान पर है। दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें