WPL 2024: ऋचा घोष बनीं फ्लाइंग गर्ल, हवा में उड़कर पकड़ा बेहतरीन कैच; वीडियो वायरल
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की विकेटकीपर ऋचा घोष फ्लाइंग गर्ल बन गईं। उन्होंने हवा में उड़कर एक बेहतरीन कैच पकड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की विकेटकीपर ऋचा घोष उस समय 'फ्लाइंग गर्ल' बन गईं, जब उन्होंने स्टंप्स के पीछे हवा में उड़कर एक शानदार कैच पकड़ा। ऋचा घोष के इस कैच ने आरसीबी के लिए काम आसान कर दिया, क्योंकि यूपी वॉरियर्स की उम्मीदें उस बल्लेबाज से काफी थीं, जिनको सोफी डिवाइन ने ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया। आरसीबी ने ये मैच बड़े अंतर से जीतने में सफलता हासिल की।
दरअसल, इस मैच में आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन 8वां ओवर लेकर आईं। उस समय क्रीज पर ग्रैस हैरिस थी। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद को विकेटकीपर और फाइन लेग के बीच से खेलना चाहती थीं। एक तरह से ग्रैस हैरिस ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन ऋचा घोष को अंदाजा हो गया था कि गेंद थोड़ी सी बाहर की ओर जाएगी तो वह पहले ही अपने बायीं ओर चली गई थीं और जैसे ही उन्होंने देखा कि कैच आ रहा है तो उन्होंने हवा में छलांग लगा दी।
8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋचा घोष ने ये शानदार कैच पकड़ा और टीम को एक अहम विकेट दिलाया, क्योंकि ग्रैस हैरिस इस सीजन में कमाल कर चुकी हैं। ऐसे में ये विकेट आरसीबी के लिए अहम था, क्योंकि टीम पहले ही दो मैच हार चुकी थी। ऋचा घोष ने जैसे ही कैच पकड़ा, वैसे ही ग्रैस हैरिस क्रीज छोड़कर चल दीं। उनको अंदाजा हो गया था कि ऋचा घोष इस कैच को छोड़ने वाली नहीं हैं, क्योंकि वह शानदार विकेटकीपर हैं।
बता दें कि डब्ल्यूपीएल के इस सीजन में कई मौकों पर हम अच्छी फील्डिंग और कुछ कैच देख चुके हैं। यह कैच निश्चित रूप से कैच ऑफ द मैच तो कहा ही जाएगा, साथ ही साथ टूर्नामेंट के बेस्ट कैच का भी दावेदार बन सकता है। एक विकेटकीपर के लिए इस तरह का कैच आसान नहीं होता, लेकिन जिस तरह से ऋचा घोष ने इसे पकड़ा, वह वाकई में आसान नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।