Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Renuka Singh lethal bowling completes India hat-trick in India Women vs Sri Lanka Women Final

IND W vs SL W Final: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बिछाई बिसात, रेणुका सिंह ने की भारत की टीम हैट्रिक पूरी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम ने छह ओवर के अंदर ही 16 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने अपनी टीम हैट्रिक भी पूरी कर ली। 

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Oct 2022 02:29 PM
share Share
Follow Us on
IND W vs SL W Final: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बिछाई बिसात, रेणुका सिंह ने की भारत की टीम हैट्रिक पूरी

IND W vs SL W Final: महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका (India Women vs Sri Lanka Women, Final) के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम ने छह ओवर के अंदर ही 16 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने अपनी टीम हैट्रिक भी पूरी कर ली। 

भारतीय टीम ने ये हैट्रिक चौथे ओवर में उस समय पूरी जब रेणुका सिंह की गेंदें कहर बरपा रही थी। इस दौरान हर्षिता समाराविक्रमा और अनुष्का संजीवनी की जोड़ी क्रीज पर बल्लेबाजी कर ही थी। रेणुका ने पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर समाराविक्रमा को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथाें कैच कराया।

रेणुका ने फिर चौथी गेंद पर अनुष्का संजीवनी को रन आउट करा दिया। भारतीय गेंदबाज ने पांचवीं गेंद पर हसिनी परेरा को स्मृति मंधाना के हाथों आउट कराकर लगातार टीम हैट्रिक पूरी की। तेज गेंदबाज रेणुका ने अपने इस ओवर में केवल एक रन खर्च किया और भारत ने तीन विकेट झटके। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें