Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Regarding Mohammad Hafeez who called Virat Kohli a Sailfish Mohammad Aamir said Nonsense

विराट कोहली को सेलफिश बोलने वाले मोहम्मद हफीज को लेकर मोहम्मद आमिर बोले- नॉनसेंस...

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटआउट 101 रन बनाए थे। विराट की इस पारी को मोहम्मद हफीज ने सेलफिश पारी खेली थी। जिस पर मोहम्मद आमिर ने रिऐक्ट किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 01:20 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने नॉटआउट 101 रन बनाए थे। विराट ने यह पारी 121 गेंदों पर खेली थी। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन बनाए थे और जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 83 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। विराट कोहली ने इस मैच में टिककर बैटिंग करते हुए एंकर की भूमिका निभाई थी क्योंकि भारत ने 93 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। विराट की इस पारी को लेकर मोहम्मद हफीज ने कहा था कि यह विराट की सेलफिश पारी थी, आखिरी के ओवरों में वह शतक के बारे में सोच रहे थे। उनको ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए था, लेकिन वह एक-दो रन ले रहे थे या फिर डॉट बॉल खेल रहे थे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर से जब इसको लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे बिल्कुल बकवास करार दिया।

पाकिस्तान के स्पोर्ट्स शो पर एक यूजर ने मोहम्मद आमिर से पूछा जैसा कि आपके साथी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज सोचते हैं कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सेलिफिश होकर खेल रहा है, क्या आपको भी ऐसा  ही लगता है। इस पर आमिर ने जवाब में कहा, 'वो प्रोफेसर हैं कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन नहीं... नॉनसेंस है ये बात'

ये भी पढ़ें:पूर्व PAK क्रिकेटर का बाबर आजम पर करारा वार- मैच विनर थोड़े ही है, वो तो इनिंग को बनाता है

आमिर और विराट के बीच ऑनफील्ड राइवलरी रही है, लेकिन ऑफ द फील्ड दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। विराट कोहली के करियर का यह 49वां वनडे इंटरनेशनल शतक था। विराट ने इस तरह से सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम इकलौती ऐसी टीम है जो इस वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय है। भारत को अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद क्या कप्तानी छोड़ना चाहते हैं जोस बटलर? दिया ये बयान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें