Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs MI WPL Match LIVE Score Updates Royal Challengers Bangalore Women vs Mumbai Indians Women match hindi commentary

RCB vs MI WPL Match: मंधाना की आरसीबी को आखिरी लीग मैच में मिली करारी हार, मुंबई ने 4 विकेट से जीता मैच

RCB vs MI WPL Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में वुमेंस प्रीमियर लीग का 19वां लीग खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत लिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 March 2023 06:47 PM
share Share

RCB vs MI WPL Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में वुमेंस प्रीमियर लीग का 19वां लीग खेला गया। इस मैच को मुंबई की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया और अंकतालिका में फिर से नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया। वहीं, आरसीबी को टूर्नामेंट में छठी हार का सामना करना पड़ा। 

इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए। ऐसे में मुंबई के पास मुकाबला जीतने के लिए 126 रनों का लक्ष्य था। इसे मुंबई ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अगर मुंबई इस मैच को जल्दी खत्म करने में सफल होती तो अच्छा रहता। 

MI को NRR में DC से आगे निकलने के लिए 11.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, टीम फिर से टॉप पर पहुंच गई है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का आखिरी मैच दिलचस्प होगा, जहां फाइनल में पहुंचने वाली टीम का भाग्य तय होगा। अगर दिल्ली की टीम यूपी के खिलाफ मैच हार जाती है तो मुंबई सीधे फाइनल में खेलेगी। 

मुंबई की पारी

MIW 128/6 (16.3)

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को हीली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 6 ओवर में 53 रन बना डाले। हालांकि, पावरप्ले की आखिरी गेंद पर यास्तिका भाटिया 30 रन बनाकर आउट हो गईं। हीली मैथ्यूज 17 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुईं। नेट स्कीवर ब्रंट 7 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुईं।

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 गेंदों में 2 रन बनाकर एलिस पैरी की गेंद पर बोल्ड हो गईं। पूजा वस्त्राकर और अमेलिया केर ने कुछ खूबसूरत शॉट खेले, जिससे टीम नेट रन रेट में तो दिल्ली से आगे नहीं जा पाई, लेकिन उन्होंने जीत की नींव को पुख्ता कर दिया। मुंबई को पांचवां झटका पूजा वस्त्राकर और छठा झटका इसी वॉन्ग के रूप में लगा।

आरसीबी की पारी

RCB 125/9 (20)

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी आरसीबी करने उतरी है। ओपनर के तौर पर कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन उतरीं। हालांकि, डिवाइन बिना खाता खोले रन आउट हो गईं। स्मृति मंधाना ने रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह 24 रन बनाकर आउट हो गईं। वे इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में एक भी बार अर्धशतक नहीं जड़ पाईं। मुंबई ने 10 ओवर में 56 रन बनाए और दो विकेट खोए।

बैंगलोर को तीसरा झटका हीथर नाइट के रूप में लगा, जो अमलिया केर की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुईं। आरसीबी का चौथा विकेट कनिका अहूजा के रूप में गिरा, जो 12 रन बना सकीं। एलिस पैरी ने जैसे ही रन गति बढ़ाने की कोशिश की वे 29 रनों के निजी स्कोर पर lbw आउट हो गईं। उनको ब्रंट ने फंसाया। उन्होंने श्रेयंका पाटिल को भी इसी ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 3 रन बना सकीं।

मुंबई को सातवां विकेट साइका ईशाक ने दिलाया। उन्होंने मेगन शूट को lbw आउट किया। बैंगलोर को आठवां और नौवा झटका आखिरी ओवर में लगा, जब इसी वोंग ने पहले ऋचा घोष और फिर दिशा कसत को क्लीन बोल्ड कर दिया। घोष ने तूफानी पारी खेली।   

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना और प्रीति बोस

ये मैच टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए अहम है। आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन मुंबई के पास सीधे फाइनल में प्रवेश करने का मौका होगा। हालांकि, इसके लिए मुंबई को जीत दर्ज करनी होगी और फिर दिल्ली बनाम यूपी मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। 

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच पहले भी मुकाबला खेला जा चुका है। उस मैच में मुंबई को बड़ी जीत मिली थी। हालांकि, मुंबई की टीम अपने पिछले दो मैच हारकर यहां पहुंची है, जबकि आरसीबी ने अपने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। आरसीबी अपनी पिछली हार का बदला लेकर टूर्नामेंट अच्छे नोट पर समाप्त करने की कोशिश में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें