Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs GT Sunil Gavaskar gives befitting reply to virat kohli after he criticise his critics for his strike rate

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- जो देखते हैं वही बोलते हैं, बाहरी शोर...

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने आलोचकों को उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया था। गावस्कर ने कहा कि जो हम देखते हैं वही कहते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 May 2024 08:32 PM
share Share

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कमेंटेटर उसी चीज के बारे में बात कर रहे थे जो उनको मैच के दौरान सामने दिख रहा था। विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हुई थी और पावरप्ले के बाद धीमी गति से रन बनाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई थी। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 44 गेंद में नाबाद 70 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर सबका मुंह बंद किया था। 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली दमदार जीत के बाद विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही उनकी आलोचना का करारा जवाब दिया था। हालांकि उनके बयान से दिग्गज सुनील गावस्कर चिढ़े हुए नजर आ रहे हैं। बेंगलुरु और गुजरात के बीच हो रहे मैच से पहले सुनील गावस्कर ने कहा कि कमेंटेटर कोहली से सवाल इसलिए पूछ रहे थे क्योंकि वह 118 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे और 14-15वें ओवर में आउट हो रहे थे। 

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कब करेंगे वापसी?, पंजाब के कोच सुनील जोशी ने इंजरी को लेकर दिया अपडेट

उन्होंने आगे कहा, ''जब आप इन सबके बारे में बात करते हैं तो ये कहते हैं हमें बाहरी शोर की परवाह नहीं है, अच्छा। फिर आप बाहरी शोर पर जवाब क्यों दे रहे हैं या जो भी कुछ हुआ है। हम वही बात करते हैं जो देखते हैं। जरूरी नहीं कि हमारी कोई पसंद-नापसंद हो। भले ही हमारी पसंद-नापसंद हो, हम वास्तव में जो हो रहा है उस पर बोलते हैं।"

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद कहा था, ''मुझे लगता है कि जो लोग स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं और मैं स्पिन अच्छा से नहीं खेल रहा, वही लोग हैं जो इस चीज के बारे में बात करना पसंद करते हैं। लेकिन मेरे लिए टीम का जीतना ही सब कुछ है। और यही कारण है कि 15 साल से यही किया है। आप ऐसा करते आ रहे हैं। अपनी टीम के लिए गेम जीते हैं और मुझे पूरा यकीन नहीं है... अगर आप खुद उस स्थिति में नहीं रहे हैं, तो बैठकर बॉक्स से गेम के बारे में बात कर सकते हैं।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें