मंधाना ब्रिगेड ने खत्म किया RCB की ट्रॉफी का सूखा, बनी WPL 2024 चैंपियन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में 8 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने डब्ल्यूपीएल में लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबला गंवाया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया है। स्मृति मंधाना के नेतृत्व में आरसीबी फ्रेंचाइजी पहली बार खिताब जीतने में कामयाब हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेन्स टीम अभी तक ट्रॉफी जीत नहीं सकी है। दूसरी तरफ मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल हार गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था। विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने निराशा किया। शेफाली और मेग लैनिंग के बीच हुई 64 रन की दमदार साझेदारी के बावजूद दिल्ली की टीम 18.3 ओवर में 113 रन ही बना सकी। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19वें ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।
आरसीबी फ्रेंचाइजी पहली बार खिताब जीतने में कामयाब हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेन्स टीम अभी तक ट्रॉफी जीत नहीं सकी है। 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही। सोफी डिवाइन और कप्तान स्मृति मंधाना ने जल्दबाजी नहीं दिखाई और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया। शुरुआती 6 ओवर में आरसीबी ने सिर्फ 25 रन बनाए। इसके बाद सातवें ओवर में डिवाइन ने चार बाउंड्री के साथ कुल 18 रन बटोरे। हालांकि सोफी डिवाइन 27 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गईं। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। शिखा पांडे ने उन्हें आउट किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन की पारी खेली। उन्हें मनी ने आउट किया। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए। इसके बाद रिचा और पैरी ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। पैरी ने नाबाद 35 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए आखिरी ओवर में पांच रन चाहिए थे। शुरुआती दो गेंद पर दो रन बने, तीसरे गेंद पर रिचा ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाए 64 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की। लेकिन इसके बाद टीम ने 28,781 दर्शकों के सामने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू (20 रन देकर तीन विकेट) ने आठवें ओवर में तीन विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने का सिलसिला शुरू किया। इसके बाद मेजबान टीम इन झटकों से नहीं उबर सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर फाइनल में लड़खड़ा गई।
IPL 2024 के आयोजन को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा ऐलान, बोले- भारत में...
इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में थी। दिल्ली आठ मैचों में 12 अंक लेकर पांच टीमों की लीग में शीर्ष पर थी। इस सीजन में दिल्ली को दो बार ही हार का सामना करना पड़ा था, जब उसे मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स ने हराया। इसके बाद फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ अब तक खेले गए चारों मुकाबले उसने जीते थे। लेकिन डब्ल्यूपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के खिलाफ पहली जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।