IPL 2019: धौनी ने किया खुलासा, इस वजह से नहीं लिया था एक रन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में महेंद्र सिंह धौनी ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सके। इस दौरान 19वें ओवर में...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में महेंद्र सिंह धौनी ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सके। इस दौरान 19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो के साथ उन्होंने सिंगल लेने से इनकार कर दिया था, जिसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। मैच के बाद धौनी ने खुद बताया कि क्यों उन्होंने सिंगल्स नहीं लिए थे।
आखिरी दो ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी। धौनी ने 19वें ओवर में तेजी से रन बनाए, लेकिन एक रन नहीं लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी। मैच के बाद इस पर धौनी ने कहा, 'मैंने कई गेंदें खेली थी और हमें बहुत रन बनाने थे इसलिए मैं जोखिम उठा सकता था। मैं समझता हूं कि 10 या 12 गेंदों पर हमें 40 या 36 के करीब रन चाहिए थे जिसका मतलब है हमें बाउंड्री की जरूरत थी।'
RCBvCSK: हार के बाद ऐसे निकला धौनी का गुस्सा, इन्हें ठहराया जिम्मेदार
RCB vs CSK: धौनी को फेंकी गई आखिरी गेंद को लेकर पार्थिव ने किया ये खुलासा
धौनी ने कहा, 'हां, आप अभी गिन सकते हैं कि दो रन वहां, एक रन यहां और हम मैच जीत जाते क्योंकि हम एक रन से मुकाबला हारे, लेकिन उसी समय आपको यह सोचना होगा कि अगर कुछ गेंदे खाली निकल जातीं तो क्या होता। क्या हमें वो अतिरिक्त बाउंड्री मिल पाती या नहीं।' आखिरी ओवर में वे उमेश यादव के खिलाफ 24 रन बनाने में कमायाब रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।