RCB vs CSK: धौनी को फेंकी गई आखिरी गेंद को लेकर पार्थिव ने किया ये खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर सीधे थ्रो पर रन आउट करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एक रन से जीत दिलाने वाले पार्थिव पटेल ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी जब आखिरी गेंद पर चूक गए तो उन्हें काफी...
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर सीधे थ्रो पर रन आउट करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एक रन से जीत दिलाने वाले पार्थिव पटेल ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी जब आखिरी गेंद पर चूक गए तो उन्हें काफी हैरानी हुई। धौनी ने उमेश यादव के आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर 24 रन बनाए लेकिन आखिरी गेंद पर चूक गए। वो एक रन लेने दौड़े और पार्थिव ने सीधे थ्रो पर शार्दुल ठाकुर को रन आउट कर दिया।
पटेल ने मैच के बाद कहा, 'हम चाहते थे कि धौनी ऑफ साइड पर मारे। वो लेग साइड पर मारते तो दो रन थे और जिस तरह से वो विकेटों के बीच दौड़ते हैं, दो रन रोकने का सवाल ही नहीं था।' उन्होंने कहा, 'हम चाहते थे कि उमेश धीमी गेंद फेंके और ऑफ स्टम्प के बाहर हो। हैरानी की बात है कि वो चूक गए । मुझे नहीं लगा था कि वो चूकेंगे।'
RCBvCSK: हार के बाद ऐसे निकला धौनी का गुस्सा, इन्हें ठहराया जिम्मेदार
RCB vs CSK: धौनी की 'डबल सेंचुरी', गेल और डिविलियर्स से फिर भी रह गए पीछे
उन्होंने कहा, 'बेंगलुरु या मुंबई में आखिरी पांच ओवर में 70 रन बनाए जा सकते हैं। हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा खाली गेंद डालना चाहते थे क्योंकि सभी को पता है कि एम एस क्या कर सकते हैं। वो मैच को आखिरी तीन चार ओवर तक ले गए और जीत ही गए थे।' सीजन में दूसरा अर्धशतक जमाने वाले पटेल ने कहा कि कोच गैरी कर्स्टन ने उन्हें सही गेंदबाज का चुनाव करके शॉट खेलने की सलाह दी जो कारगर साबित हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।