IPL में फिर चोकर्स साबित हुई RCB, बेंगलुरु के नाम दर्ज हो गया प्लेऑफ्स का ये शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL 2024 में एक बार फिर आरसीबी चोकर्स साबित हुई। बेंगलुरु के नाम प्लेऑफ्स का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज था। आरसीबी 10 मैच प्लेऑफ्स में हार चुकी है।
जिस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर्स का दर्जा दिया जाता है, उसी तरह इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी चोकर्स टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी है। ऐसा नहीं है कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है तो उनको चोकर्स कहा जाना चाहिए, बल्कि इसके पीछे का कारण ये है कि आरसीबी इसलिए भी आईपीएल की चोकर्स है, क्योंकि टीम सबसे ज्यादा प्लेऑफ्स के मैच हारने वाली टीम बन गई है। ये शर्मनाक रिकॉर्ड अब आरसीबी के नाम दर्ज हो गया है।
आरसीबी ने बुधवार 22 मई को आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारी। आईपीएल के प्लेऑफ्स के इतिहास में ये 10वीं बार था, जब आरसीबी ने प्लेऑफ्स का कोई मुकाबला गंवाया हो। आरसीबी ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को भी पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों टीमों ने आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ्स के 9-9 मुकाबले गंवाए हैं। सीएसके की बात अलग है, क्योंकि उन्होंने 17 मुकाबले जीते भी हैं। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने 7-7 प्लेऑफ्स के मैच गंवाए हैं।
ये भी पढ़ेंः RCB की हार से टूटा एबी डिविलियर्स का दिल, बोले- हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन...
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार
10 - आरसीबी (16 मैच)
9 - सीएसके (26 मैच)
9 - डीसी (11 मैच)
7 - एमआई (20 मैच)
7 - एसआरएच (12 मैच)
आरसीबी ने अब तक 16 मुकाबले आईपीएल के प्लेऑफ्स में खेले हैं, जिनमें से 6 ही मुकाबले टीम जीती है। इससे पता चलता है कि आरसीबी का रिकॉर्ड नॉकआउट मैचों में कितना खराब है। दिल्ली कैपिटल्स का तो इससे भी ज्यादा बुरा हाल है। दिल्ली ने 11 प्लेऑफ्स के मैचों में सिर्फ दो में ही जीत हासिल की है। वहीं, सीएसके ने 26 मैचों में से 17 मुकाबले जीते हैं। मुंबई ने 20 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एसआरएच ने 12 मैचों में से सात मुकाबले प्लेऑफ्स में गंवाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।