Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB Names Luke Williams as WPL Head Coach He played only 5 first Class matches in his career

RCB ने इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बनाया WPL हेड कोच, करियर में सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले

RCB appoints Luke Williams as WPL Head Coach: आरसीबी ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 से पहले नया हेड कोच नियुक्त किया है। डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 30 Sep 2023 12:31 PM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक विलियम्स को अपना हेड कोच बनाया है। उन्हें बेन सॉयर की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, जिसमें कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया। आरसीबी तालिका में चौथे पायदान पर रही थी। बैंगलोर को आठ मैचों में से छह में हार का सामना करना पड़ा था।

आरसीबी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''बिग बैश विनिंग कोच ल्यूक विलियम्स आरसीबी महिला टीम के हेड कोच के रूप में जुड़े हैं।'' वहीं, विलियम्स ने आरीसीबी से जुड़ने पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसे प्लेइंग ग्रुप के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं जिसमें भारतीय और वर्ल्ड क्रिकेट के कई एक्साइटिंग खिलाड़ी हैं। हम अपने जबर्दस्त फैन बेस के लिए सफलता हासिल करने का प्रयास करेंगे।

बता दें कि 43 वर्षीय विलियम्स का बतौर खिलाड़ी करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। विलियम्स ने अपने करियर में सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 114 रन बनाए। हालांकि, विलियम्स कोच के रूप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2022-23 में एडिलेड स्ट्राइकर्स को ट्रॉफी जिताई। स्ट्राइकर्स का यह पहला खिताब था। 

विलियम्स ने डब्ल्यूबीबीएल में स्ट्राइकर्स के प्रभारी के रूप में चार सीजन बिताए और दो में टीम उपविजेता रही। विलियम्स इसके अलावा सदर्न ब्रेव असिस्टेंट कोच रहे हैं। सदर्न ब्रेव ने इस साल विमेंस हंड्रेड में अपना पहला खिताब जीता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्ल्यूएनसीएल) में साउथ ऑस्ट्रेलियन स्कॉर्पियन्स के साथ भी काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें