Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB drew strong criticism from Faf du Plessis Captain says as a team we do not deserve to be in IPL 2023 Playoffs

कप्तान डुप्लेसी ने खुद ही उड़ाए RCB के परखच्चे, बोले- प्लेऑफ में जाने लायक नहीं थी टीम क्योंकि...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपनी टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम प्लेऑफ में पहुंचने लायक ही नहीं थी।

Md.Akram भाषा, बेंगलुरुMon, 22 May 2023 07:35 PM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023  से अभियान खत्म होने के बाद कहा कि मौजूदा सीजन में उनकी टीम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में नहीं थी और वे प्लेऑफ में जगह के हकदार नहीं थे। आरसीबी का अभियान रविवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों छह विकेट की हार के साथ खत्म हुआ। टीम अगर इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती तो मुंबई इंडियंस की जगह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती। 

आरसीबी ने अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। इस सत्र में डुप्लेसी फिलहाल शीर्ष स्कोरर हैं। उनके शानदार प्रयास के बाद भी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। आरसीबी की ओर से सोमवार को जारी वीडियो में डुप्लेसी ने कहा, ''मैं बहुत निराश हूं कि हमारा सत्र यहीं खत्म हो गया। अपने प्रदर्शन पर अगर हम ईमानदारी से नजर डालें तो हम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक नहीं थे।'' उन्होंने कहा, ''हम भाग्यशाली थे कि पूरे सत्र के दौरान कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। आप 14-15 मैचों में एक टीम के तौर पर या समग्र रूप से देखेंगे तो हमारा प्रदर्शन प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं था।'' 

शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद शेष रहते ही जीत के लिए 198 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इससे पहले विराट कोहली ने भी इसी मुकाबले में शतक जड़ा था। डुप्लेसी ने कहा, ''इससे (हार) दुख हो रहा है। हमने पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से जीत से दूर रह गए। ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म हमारे लिए सकारात्मक चीज रही। मेरी तथा कोहली की साझेदारी में निरंतरता रही। हमने लगभग हर मुकाबले में अर्धशतकीय साझेदारी की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह शानदार सत्र रहा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें