Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB Captain Faf Du Plessis talks about team win and playoffs qualification but says MS Dhoni was there

RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने किया स्वीकार, बोले- जब तक एमएस धोनी क्रीज पर थे, तब तक...

RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस बात को स्वीकार किया है कि जब तक एमएस धोनी क्रीज पर थे, तब तक हमारे लिए मैच बचाना कठिन था, क्योंकि उन्होंने कई बार इस तरह के मैचों को अपनी टीम को जिताया है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 May 2024 08:59 AM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस बात को स्वीकार किया है कि जब तक क्रीज पर एमएस धोनी थे तो उनको लग रहा था कि सीएसके इस मैच को निकाल ले जाएगी या फिर नेट रन रेट में हमें पीछे छोड़ देगी। हालांकि, यश दयाल ने जिस तरह से आखिरी ओवर किया, वह अद्भुत था। फाफ डुप्लेसिस ने ये भी कहा है कि पिच काफी कठिन थी। ऐसा लग रहा था कि पांचवें दिन की टेस्ट पिच है। फाफ ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी यश दयाल को समर्पित किया है। उन्होंने नेट रन रेट के लिहाज से आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड किए थे। 

फाफ डुप्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "क्या अद्भुत रात रही। अविश्वसनीय और इतना बढ़िया माहौल, घरेलू मैदान पर जीत के साथ सीजन खत्म करने की खुशी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुझे लगता है कि यह टी20 मैच में अब तक की सबसे कठिन पिच थी। बारिश के ब्रेक से वापस आने के बाद मैं और विराट 140-150 के बारे में बात कर रहे थे। अंपायरों का कहना था कि पिच पर बहुत बारिश हो रही थी, वे खेल को आगे बढ़ाना चाहते थे और यह समझ में आता है। जब हम वापस आए तो मैंने कहा हे भगवान...मैं मिचेल सैंटनर से कह रहा था कि यह रांची में पांचवें दिन के टेस्ट मैच जैसा पिच था और उसमें 200 रन बनाना अविश्वसनीय था।" 

उन्होंने आगे कहा, "पिछले 6 मैचों में बल्लेबाजों ने अच्छे इंटेंट और अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। हम पहले धीमे थे और हम अधिक इंटेंट चाहते थे और यह अद्भुत था। हम 175 रनों (प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नेट रन रेट बेहतर करने के लिए) का बचाव कर रहे थे, एक समय यह थोड़ा करीब आ गया था, एमएस धोनी क्रीज पर थे। मैंने सोचा उन्होंने ऐसा कई बार किया है। जिस तरह से हमने गीली गेंद से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था, हमने इसे बदलने की कोशिश की।"

मैन ऑफ द मैच को लेकर फाफ ने कहा, "मैं इस मैन ऑफ द मैच को यश दयाल को समर्पित करता हूं। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था। एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो बिल्कुल नया है, वह इसका हकदार है। (आखिरी ओवर से पहले उन्होंने दयाल से क्या कहा था) इस पिच पर पेस ऑफ सबसे अच्छा विकल्प है और अपने कौशल पर भरोसा रखें और आनंद लें, आपने इसी के लिए प्रशिक्षण लिया है। पहली गेंद पर यॉर्कर काम नहीं आया और वह तेजी से वापस चला गया और इसने अविश्वसनीय रूप से अच्छा काम किया।" 

मैच में दर्शकों को लेकर कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा, "यह पागलपन है, जब हम जीत नहीं रहे थे तब भी प्रशंसक यहां थे। चेंजरूम में हमने महसूस किया कि यह कुछ ऐसा है जिसे हमें ठीक करना होगा। आज रात यहां आकर, यह अच्छी तरह से स्थापित किया गया था, सीएसके बनाम आरसीबी, अविश्वसनीय माहौल और हम एक टीम के रूप में समर्थन के लिए भीड़ को धन्यवाद कहेंगे। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम इसका आनंद लें, लगातार 6 शानदार खेल और आईपीएल में पहला लक्ष्य नॉकआउट में जाना है और हमने वह कर लिया है, इसका आनंद लें, लेकिन कल काम पर वापस आ जाएं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें