रविंद्र जडेजा आईपीएल 2023 में भी रहेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा, एमएस धोनी ने सुलझाया मामला!
आईपीएल 2023 में रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे या नहीं इस सस्पेंस से पर्दा उठता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि धोनी के कहने के बाद सीएसके ने जडेजा को रिटेल करने का फैसला ले लिया।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेल पा रहे हैं। रविंद्र जडेजा खेलें या ना खेलें, सुर्खियों में बने ही रहते हैं और इस बार मसला है कि क्या आईपीएल 2023 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की ओर से ही खेलेंगे? इस सस्पेंस से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा, लेकिन फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीएसके ने जडेजा को रिटेन करने का मन बना लिए है और इस बार बीच-बचाव के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी अहम भूमिका निभानी पड़ी।
आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा को धोनी की जगह सीएसके की कप्तानी सौंपी गई थी। टीम की लगातार हार के बाद जडेजा ने कप्तानी वापस धोनी को सौंप दी। इसके बाद लगातार अलग-अलग खबरें आती रहीं। कुछ खबरों में दावा किया गया कि सीएसके और जडेजा के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है, हालांकि दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। आईपीएल में हिस्सा लेने वाली 10 फ्रेंचाइजी टीमों को 15 नवंबर तक अपने 10 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है, जिन्हें वह रिटेन करना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके मैनेजमेंट से साफ कह दिया कि जडेजा को किसी भी कीमत पर रिटेन करना ही होगा। धोनी ने साफ कहा कि फिलहाल जडेजा को कोई खिलाड़ी रिप्लेस नहीं कर सकता है। कोविड के चलते पिछले तीन साल से आईपीएल का फॉर्मेट कुछ बदला हुआ रहा और फ्रेंचाइजी टीमों को अपने होमग्राउंड पर मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस बार आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में लौट रहा है और ऐसे में धोनी का मानना है कि चेन्नई के घरेलू मैदान पर जडेजा बहुत उपयोगी साबित होंगे। जिसके बाद सीएसके मैनेजमेंट ने जडेजा से बात की और ऐसी खबरें हैं कि दोनों के बीच सुलह हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।