Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja is not that good Who gave this message to Indian selectors before T20 World Cup India squad selection

रविंद्र जडेजा इतने अच्छे नहीं... टी20 वर्ल्ड कप इंडिया स्क्वॉड सिलेक्शन से पहले किसने इंडियन सिलेक्टर्स को दिया ये मैसेज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सिलेक्शन होना है, इससे पहले भारतीय सिलेक्टर्स को रविंद्र जडेजा को लेकर टॉम मूडी ने एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया और कहा कि वह इतने अच्छे नहीं हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 10:40 AM
share Share

India T20 World Cup Squad: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब कभी भी हो सकता है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर की दिल्ली में टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर मीटिंग हो चुकी है और कौन से 15 खिलाड़ी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेंगे, इस पर भी फैसला हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने इस बीच भारतीय सिलेक्टर्स को रविंद्र जडेजा को लेकर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से रविंद्र जडेजा की बैटिंग से टॉम मूडी कुछ खास प्रभावित नहीं हैं, उनका मानना है कि रविंद्र जडेजा स्पिन के लिए तो बढ़िया विकल्प हैं, लेकिन नंबर-7 पर टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए बैटिंग करने के वह उतने अच्छे विकल्प नहीं हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर टॉम मूडी ने कहा, 'मैं रविंद्र जडेजा को सिर्फ लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर स्क्वॉड में शामिल करूंगा। वह भारत के बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, मेरे प्लेइंग XI में वो नंबर-7 पर बैटिंग नहीं करेंगे। वर्ल्ड कप टीम में वह नंबर-7 पर बैटिंग करने योग्य नहीं हैं। यह वो अपने स्ट्राइक रेट से साबित भी कर चुके हैं। नंबर-7 पर बैटिंग करने के लिए आपको इम्पैक्ट प्लेयर चाहिए होता है।'

वहीं इरफान पठान ने कहा, 'मैं वर्ल्ड कप को लेकर इस बात से बहुत चिंतित हूं। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर मेरी चिंता है कि हम टॉप ऑर्डर को लेकर पूरी तरह से सही हैं, मिडिल ऑर्डर भी हमारा काफी मजबूत नजर आ रहा है, अगर हम रविंद्र जडेजा को नंबर-7 बैटर के रूप में देख रहे हैं, तो हमें एक अच्छे फिनिशर की जरूरत है, उनके नंबर्स इतने शानदार नहीं हैं, इंटरनेशनल लेवल पर स्ट्राइक रेट भी एक बड़ी चिंता का कारण है।'

ये भी पढ़ें:श्रेयस अय्यर ने तोड़ा विराट कोहली और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड, IPL में हासिल की ये उपलब्धि
ये भी पढ़ें:India T20 World Cup Squad Announcement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, किसी मिले मौका और किसका कटा पत्ता? यहां देखें पूरी लिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें