Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja gift his IPL 2023 final bat to Ajay Mandal

रविंद्र जडेजा ने जिस बल्ले से CSK को जिताया IPL 2023 Final, उसे एक नए खिलाड़ी को कर दिया गिफ्ट

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जिस बल्ले से CSK को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ IPL 2023 Final जिताया। उसी बल्ले को उन्होंने एक नए खिलाड़ी को गिफ्ट कर दिया, जिसे सीएसके ने मौका नहीं दिया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 June 2023 05:48 AM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़ा था। इसी के दम पर चेन्नई की टीम पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी। इस बल्ले को अब रविंद्र जडेजा ने एक ऐसे खिलाड़ी को गिफ्ट कर दिया है, जिसका नाम शायद ही आप जानते होंगे। इसका खुलासा उस खिलाड़ी ने खुद किया है। 

दरअसल, रविंद्र जडेजा ने अपना वो यादगार बैट, जिससे उन्होंने मोहित शर्मा के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़ा था, उसे उन्होंने अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी अजय मंडल को गिफ्ट कर दिया है। घरेलू क्रिकेटर को आईपीएल 2023 में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन छत्तीसगढ़ के इस खिलाड़ी को जडेजा का यादगार बैट मिल गया, जिससे वे खुश नजर आए। 

अजय मंडल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात का जिक्र किया। उन्होंने जडेजा के बल्ले के साथ लिखा, "उम्मीद है आप लोगों को याद होगा कि सर रविंद्र जडेजा ने फाइनल मैच में 2 गेंदों पर आखिरी 10 रन बनाए थे, उसके बाद उन्होंने वह बल्ला मुझे आशीर्वाद के रूप में दिया था। सर जडेजा आपके लिए येलो लव। जड्डू भाई के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का अवसर देने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का बहुत-बहुत धन्यवाद।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें