रविचंद्रन अश्विन ने WTC फाइनल नहीं खेलने के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- निराशाजनक है कि...
Ravichandran Ashwin on WTC 2023 Final: दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल 2023 में नहीं खेले। भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली।
भातरीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल 2023 में निराशा हाथ लगी। भारत को लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से धूल चटाई। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फाइनल में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ओवल में चार पेसर और एक स्पिनर के साथ उतरी थी। अश्विन को बाहर रखने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना हुई। कहा गया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज थे, जिनके खिलाफ ऑफ स्पिनर अश्विन घातक साबित होते।
डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण का फाइनल नहीं खेलने के बाद अश्विन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने पर बधाई दी और भारतीय खिलाड़ियों की कोशिशों की सराहना की। अश्विन ने ट्विटर पर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने और टेस्ट क्रिकेट के इस चक्र का समापन करने पर बधाई। चीजों का रॉन्ग साइड पर समाप्त होना निराशाजनक है मगर फिर भी पिछले दो सालों में पहले स्थान पर आना जबर्दस्त एफर्ट था। मुझे लगता है कि केओस और तीखे आकलन के बीच इस चक्र में खेलने वाले मेरे सभी साथियों और सबसे महत्वपूर्ण कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को एक्नॉलेज करना जरूरी है, जो चट्टान की तरह सपोर्ट में डटे रहे।
जानिए, WTC 2021-23 में किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-10 में दो भारतीय, अश्विन से छिना 'ताज'
बता दें कि अश्विन डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने 61 शिकार किए। वह फिलहाल आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर वन हैं। ऐसे में जब अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया तो कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को इस फैसले पर हैरान जताई। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि दुनिया के नंबर गेंदबाज को बाहर रखना बहुत हैरानी की बात है। वहीं, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फाइनल के बाद हा कि मैं प्लेइंग इलेवन से अश्विन को बाहर रखने के फैसले को नहीं समझ पाया, जोकि इस समय दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। ये भूलना नहीं चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप-8 में से 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।