Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri told how Umran Malik can make a place in the World Cup squad

रवि शास्त्री ने बताया कैसे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बना सकते हैं उमरान मलिक

तेज गेंदबाज उमरान मलिक टी20 स्क्वॉड में तो अपनी जगह मजबूत करते जा रहे हैं, लेकिन वनडे टीम में उनकी जगह अभी पक्की नजर नहीं आ रही है। रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे उमरान मलिक वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 Feb 2023 04:22 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व  हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं। जसप्रीत बुमराह,  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिलहाल रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में कुछ स्पॉट को एकदम फिक्स नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ स्पॉट ऐसे हैं, जहां कौन खेलेगा इस पर फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी समय पर किसी भी खिलाड़ी को इंजरी हो सकती है। वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड ऐलान करने के लिए कोई डेडलाइन होगी। खिलाड़ियों की फिटनेस ऐसे में अहम होगी। इसलिए यह आईपीएल बहुत अहम होने वाला है। खासकर गेंदबाजों के लिए कि वह कैसे अपना वर्कलोड मैनेज करते हैं। आप चाहते हैं कि बुमराह वापसी करे, क्योंकि वह जादुई गेंदबाज है। वह स्टार है। वह पूरी तरह फिट होकर अगर टीम में लौटते हैं, तो इससे टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी।'

ये भी पढ़ें:आखिरी मैच में राहुल द्रविड़ की सलाह मान राहुल त्रिपाठी ने बचाई अपनी जगह, टीम से बाहर होने का मंडरा रहा था खतरा
ये भी पढ़ें:पूर्व PAK क्रिकेटर सोहैल खान ने जब विराट कोहली को किया था स्लेज, तुम्हारा बाप टेस्ट क्रिकेटर था जब तुम अंडर-19 खेलते थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें