रवि शास्त्री ने बताया कैसे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बना सकते हैं उमरान मलिक
तेज गेंदबाज उमरान मलिक टी20 स्क्वॉड में तो अपनी जगह मजबूत करते जा रहे हैं, लेकिन वनडे टीम में उनकी जगह अभी पक्की नजर नहीं आ रही है। रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे उमरान मलिक वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिलहाल रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में कुछ स्पॉट को एकदम फिक्स नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ स्पॉट ऐसे हैं, जहां कौन खेलेगा इस पर फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी समय पर किसी भी खिलाड़ी को इंजरी हो सकती है। वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड ऐलान करने के लिए कोई डेडलाइन होगी। खिलाड़ियों की फिटनेस ऐसे में अहम होगी। इसलिए यह आईपीएल बहुत अहम होने वाला है। खासकर गेंदबाजों के लिए कि वह कैसे अपना वर्कलोड मैनेज करते हैं। आप चाहते हैं कि बुमराह वापसी करे, क्योंकि वह जादुई गेंदबाज है। वह स्टार है। वह पूरी तरह फिट होकर अगर टीम में लौटते हैं, तो इससे टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।