Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri says Ravindra Jadeja is under pressure CSK openers have to come in form

रवि शास्त्री ने कहा- रविंद्र जडेजा दबाव में हैं, CSK के ओपनर्स को फॉर्म में आना होगा

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 में लगातार दो हार के बाद काफी दबाव में हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 3 April 2022 06:57 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 में लगातार दो हार के बाद काफी दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि चेन्नई के ओपनर्स को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, अगर टीम टूर्नामेंट में बेहतर करना चाहती है। 

चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में हार के साथ इस मुकाबले में उतरेंगी।

रवि शास्त्री ने कहा, "यह चिंता का विषय है जब दोनों सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाजों में से एक के लिए जल्द से जल्द फॉर्म में आना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे दो मैच हार चुके हैं। एक नया कप्तान है और वह दबाव में है। हां, धोनी फॉर्म में हैं लेकिन अगर उनमें से एक ओपनर स्कोर नहीं करता है तो सीएसके को इस टूर्नामेंट में मुश्किल होगी।"

शास्त्री ने यह भी कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ को खुद को रन बनाने और पारी में एंकर की भूमिका निभाने की ओर ध्यान देना चाहिए। आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता रुतुराज को केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले गेम में डक पर आउट किया और रवि बिश्नोई द्वारा रन आउट होने से पहले दूसरे गेम में वह केवल एक रन जोड़ सके।

 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी और मजबूत, पोंटिंग ने बताया- वॉर्नर, मार्श और नॉर्टजे होंगे अगले मैच का हिस्सा

उन्होंने कहा, "रुतुराज को खुद को कुछ समय देने की जरूरत है। वह गेंद का एक अच्छा टाइमर है, वह बाद में धीमी शुरुआत के लिए तैयार हो सकता है क्योंकि उसके पास बहुत सारे शॉट हैं। अगर वह शुरुआत में थोड़ा सावधान है और विकेट की गति को समझे रन अपने आप आ जाएंगे। ये पिचें बल्लेबाजी के लिए अच्छी हैं। पिछले साल की तुलना में इस विकेट पर अधिक उछाल है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें