Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri backs Virat Kohli mouths will be shut as soon as he hits a fifty against Pakistan

रवि शास्त्री ने विराट कोहली का किया सपोर्ट- पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाते ही सबका मुंह बंद हो जाएगा

रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप के पहले मैच के लिए मैदान पर उतरेगा, तो सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 Aug 2022 06:43 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली पर टी20 टीम से बाहर होने का खतरा मंडराया था। कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टी20 विश्व कप टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाया। हालांकि इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, जब टीम इंडिया एशिया कप में 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगी। 

विराट कोहली को भारत के वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा अक्टूबर-नवंबर के महीनों के दौरान ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने से पहले महाद्वीपीय टूर्नामेंट भारत का आखिरी असाइनमेंट होने की संभावना है।

टीम में कोहली की जगह को लेकर जारी बहस के बीच पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापसी आएंगे। शास्त्री ने सुझाव दिया कि कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापस आने से सिर्फ एक पारी दूर हैं और वह पहले गेम में अर्धशतक के साथ बहुत सारे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कोहली को भारत का सबसे फिट क्रिकेटर भी बताया।

वर्ल्ड कप से पहले शेन वॉटसन ने चुने टॉप-5 टी20 खिलाड़ी; भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एक पारी से फर्क पड़ सकता है। उसे वापसी के लिए एक पारी की जरूरत है, क्योंकि उसकी भूख कम नहीं हुई है। अतीत में जो हुआ वह इतिहास है। याद रखें कि लोगों की याददाश्त बहुत कम है। कोहली से ज्यादा फिट कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं है। वह एक मशीन है और अगर वह अपना दिमाग ठीक कर लेता है, तो उसके लिए फॉर्म में वापस आने के लिए सिर्फ एक पारी काफी है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें