Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri advice hardik pandya to start bowling 10 over in odis to make comeback

रवि शास्त्री की सलाह मानने से चमक सकती है हार्दिक पांड्या की किस्मत, जानिए क्या सुझाव दिया

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि हार्दिक अगर 10 ओवर डालते हैं और अच्छी बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं तो वह वनडे टीम में भी वापसी कर सकते हैं। हार्दिक ने पिछले साल अंतिम बार इस फॉर्मेट में खेला था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 11:13 AM
share Share

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में हार्दिक भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनने की रेस में थे लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान नियुक्त किया गया। इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि यह जरूरी है कि भारत के टॉप ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलना जारी रखें और अपनी फिटनेस बरकरार रखें, चाहे वे कप्तान हों या न हों। हार्दिक पिछले महीने टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम के उप कप्तान थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया। हार्दिक ने तीन वनडे और 16 टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। 

आईसीसी रिव्यू में बोलते हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फिटनेस पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इस ऑलराउंडर को यह भी सलाह दी कि वह कैसे वापसी कर सकते हैं और अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे टीम में जगह बना सकते हैं।

IND vs SL: गौतम गंभीर ने मुझे ये सलाह नहीं दी...हेड कोच के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बोले रवि बिश्नोई

शास्त्री ने संजना गणेशन से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वह खेलना जारी रखें। मुझे लगता है कि मैच फिटनेस काफी जरूरी है। जितना भी टी20 क्रिकेट हो उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलने चाहिए और अगर वह खुद को मजबूत और फिट महसूस करता है, तो जाहिर है कि वह वनडे मैच के लिए भी टीम में शामिल होगा।''

उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन गेंदबाजी जरूरी हो जाती है। वनडे में अगर 10 की जगह कोई तीन ओवर डालता है तो इससे टीम का संतुलन डगमगाता है। अगर आप हर मैच में लगातार आठ से 10 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और फिर उसी तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं, जैसा वह करता है, तो मुझे लगता है कि वह वनडे क्रिकेट में भी खेलेगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें