IPL 2204 : नहीं देखा होगा ऐसा कैच, रवि बिश्नोई ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा केन विलियमसन का कैच, देखिए वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स के रवि बिश्नोई ने फॉलो थ्रू में केन विलियमसन का एक हैरतअंगेज कैच लपका है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बिश्नोई ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने फॉलो थ्रू में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का अद्भूत कैच लपका है, जिसे देखकर लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स भी खुश हो गए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई है लेकिन कप्तान शुभमन गिल के आउट होते ही गुजरात की पारी लड़खड़ा गई।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 21 गेंद में 19 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे केन विलियमसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ पांच गेंद खेल सके। रवि बिश्नोई ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर फॉलो थ्रू में उनका हैरतअंगेज कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे आईपीएल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक बता रहे हैं।
एलएसजी के लिए कप्तान केएल राहुल ने 33 रन, निकोलस पूरन ने नाबाद 32 और आयुष बदोनी ने 20 रन का योगदान दिया। गुजरात टाइटन्स के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो दो विकेट झटके। राशिद खान को एक विकेट मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।