राशिद लतीफ ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा- भारत और इंग्लैंड सबसे बैलेंस्ड टीमें, पाकिस्तान कर सकता है हैरान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने इस महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। लतीफ ने बताया है कि टूर्नामेंट की दो सबसे बैलेंस्ड साइड कौन सी हैं, इसके...
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने इस महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। लतीफ ने बताया है कि टूर्नामेंट की दो सबसे बैलेंस्ड साइड कौन सी हैं, इसके अलावा बताया कि कौन सी टीम सबसे खतरनाक साबित हो सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी लतीफ ने अपनी राय रखी। लतीफ के हिसाब से इंग्लैंड और भारत टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड टीमें हैं। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच अभी यूएई में खेले जा रहे हैं और 15 अक्टूबर को इस टी20 लीग का फाइनल मैच खेला खेला जाना है।
लतीफ ने कहा, 'भारत और इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड साइड हैं जबकि वेस्टइंडीज हमेशा की तरह सबसे खतरनाक साइड है, लेकिन मैं पाकिस्तान को पूरी तरह से नकारूंगा नहीं। अगर टीम अपनी लय में आ गई तो किसी भी समय वह सबको चौंका सकती है।' पाकिस्तान और भारत के बीच 24 अक्टूबर को मैच खेला जाना है। 2019 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती है और दोनों टीमें बस आईसीसी इवेंट्स में आमने-सामने होती हैं। 22 अक्टूबर तक ग्रुप मैच खेले जाने हैं, जबकि 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच खेले जाने हैं। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ मैच के साथ ही इस टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।