Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rashid Latif reveals PCB Management Committee Chairman Ashraf not responding to the messages and calls of Babar Azam

PAK vs SA : राशिद लतीफ के बयान से मची खलबली, कहा- PCB चेयरमैन ने नहीं दिया कप्तान बाबर आजम के कॉल, मैसेज का जवाब

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने खुलासा किया है कि पीसीबी प्रबंधन समिति के चेयरमैन जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के मैसेज और कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 27 Oct 2023 01:59 PM
share Share

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शुरुआती दो मैचों के बाद निराशाजनक रहा है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने नीदरलैंड और फिर श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था। लेकिन तीसरे मैच में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम की पोल खुल गई और लगातार दो मैच गंवा दिए। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए बड़े बदलाव के संकेत भी दे दिए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि कप्तान बाबर आजम ने पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ को मैसेज और कॉल किया था, जिसका वह जवाब नहीं दे रहे हैं। 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तानी चैनल पीटी से बातचीत में कहा, ''खबर वो होती है जोकि रोक ली जाए, आसान होता है पाकिस्तान मीडिया काफी कुछ चल रहा है शायद वो झूठ खबरें हो। सच खबर आपको बता देते हैं। कप्तान बाबर आजम ने पीसीबी प्रबंधन समिति के चेयरमैन अशरफ साहिब को मैसेज और कॉल किया लेकिन वो जवाब नहीं दे रहे हैं। कप्तान ने उस्मान और सलमान नासिर से भी संपर्क किया. उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया''

उन्होंने आगे कहा, ''अब अशरफ साहब खिलाड़ियों से कह रहे हैं कि हम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोबारा देखेंगे... ये सही नहीं है हम दोबारा इसे देखेंगे ये कॉन्ट्रैक्ट माना नहीं जाएगा, पिछले पांच महीने से खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिली है।''

PAK vs SA : फील्डिंग करते समय शादाब खान हुए बुरी तरह चोटिल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सांसें थमी

पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान जैसी कम रैंकिंग वाली टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया ने भी हराया है। पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 5 मैच में दो जीत और तीन हार के साथ छठे स्थान पर काबिज है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें