Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rashid Khan reveals an 8 month-old secret related to Pakistan Says Afghanistan squad was surprised never seen me in that mood

पूरी टीम हैरान थी, मेरा ऐसा मूड कभी नहीं देखा...राशिद खान ने खोला पाकिस्तान से जुड़ा 8 महीने पुराना राज

Rashid Khan on World Cup win over Pakistan: अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की थी। स्पिनर राशिद खान ने करीब आठ महीने बाद एक राज खोला है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 May 2024 03:07 PM
share Share

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने करीब आठ महीने बाद पाकिस्तान से जुड़ा एक राज खोला है। राशिद ने कहा कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया कि साथी खिलाड़ी हैरान रह गए। बता दें कि अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई थी। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने चेन्नई के मैदान पर 282/7 का स्कोर खड़ा किया था। 

अफगानिस्तान ने 283 रन के लक्ष्य का पीछा छह गेंद बाकी रहते कर लिया था। अफगानिस्तान के सिर्फ दो विकेट गिरे। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। उसके बाद रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़ हाथ लिया। रहमत 77 और हशमतुल्लाह 48 रन बनाकर नाबाद रहे। यह अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर पहली जीत थी। 

राशिद ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद मैंने पूरी रात मैदान से लेकर होटल तक खूब डांस किया और जश्न मनाया। मैं देर रात तक नहीं रुका। मैं किसी ऐसे शख्स की तरह व्यवहार नहीं कर रहा था, जिसे पीठ में समस्या थी। हमारे फिजियो मुझे याद दिलाते रहे कि मुझे सावधान रहने की जरूरत है। मुझे नाचते और जश्न मनाते देखकर अफगानिस्तान की पूरी टीम हैरान थी। उन्होंने मुझे इस तरह के मूड में पहले कभी नहीं देखा था।"

गौरतलब है कि राशिद वर्ल्ड कप के दौरान पीठ में परेशानी से जूझ रहे थे। वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद उन्हें पीठ की सर्जरी करानी पड़ी। राशिद को कई महीने रिकवर होने में लगे। वह फिलहाल आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा राशिद 11 मैचों में 8 विकेट निकाल चुके हैं। आईपीएल के बाद राशिद टी20 वर्ल्ड कप 2024 अफगानिस्‍तान की कमान संभालेंगे, जिसका आयोजन जून में होने जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें