Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji Trophy Veteran seamer Bhuvneshwar Kumar bags five wicket haul in a dream first class cricket comeback after 6 year

भुवनेश्वर कुमार ने 6 साल बाद वापसी पर मचाया तहलका, मोहम्मद शमी के भाई कैफ ने भी झटके 4 विकेट

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6 साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। भुवी ने भारत के लिए 2018 में टेस्ट मैच खेला था।

Himanshu Singh एजेंसी, कानपुरFri, 12 Jan 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए पांच विकेट चटकाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में करीब 6 साल बाद शानदार वापसी की, जिससे उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को ग्रुप बी के मैच के शुरूआती दिन पहली पारी में 60 रन पर सिमटने के बाद वापसी की। उत्तर प्रदेश की पहली पारी शुरूआती सत्र में महज 20.5 ओवर में सिमट गई।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ बंगाल के लिए स्टार रहे जिन्होंने 5.5 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 13 ओवर में तीन मेडन से 25 रन देकर पांच विकेट झटक लिये जिससे स्टंप तक बंगाल का स्कोर पांच विकेट पर 95 रन था।

इस 33 साल के गेंदबाज ने भारत के लिये अंतिम टेस्ट दक्षिण अफ्रीका दौरे में 2018 में खेला था। भुवनेश्वर ने सौरव पॉल और सुदीम घरामी को तीन गेंद के अंदर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने अनुस्तुप मजूमदार (12), कप्तान मनोज तिवारी (03) और अभिषेक पोरेल (12) को आउट कर प्रथम श्रेणी में 13वीं बार पांच विकेट चटकाये।

अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टेस्ट श्रृंखला होनी है और मोहम्मद शमी की वापसी पर संशय बना हुआ है जिससे देखना होगा कि चयनकर्ता इस प्रदर्शन से भुवनेश्वर के नाम पर विचार करेंगे या नहीं। दिन का खेल समाप्त होने तक सलामी बल्लेबाज सयान घोष 37 रन बनाकर खेल रहे थे और दूसरे छोर पर उनके साथ करण लाल आठ रन मौजूद थे।

ग्रुप बी के एक अन्य मैच में आंध्र के 20 साल के तेज गेंदबाज नितीश रेड्डी ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का भी विकेट शामिल था जिससे स्टंप तक मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 281 रन था। मुंबई के कप्तान और अनुभवी भारतीय बल्लेबाज रहाणे शून्य पर आउट हुए जिसके बाद रेड्डी ने अय्यर को भी अर्धशतक से दो रन पहले आउट कर दिया।

अय्यर ने 2018-19 सत्र के बाद रणजी ट्राफी में मुंबई एकादश के लिए वापसी की है, उन्होंने 48 गेंद की पारी के दौरान सात चौके जड़े। वह आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे। 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा ने 39 रन की पारी खेली लेकिन रेड्डी ने उन्हें आउट कर 69 रन की भागीदारी तोड़ दी। अगले ही ओवर में रहाणे को भी रेड्डी ने चलता किया।

सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी ने 119 गेंद में 61 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद सुवेद पार्कर और अय्यर ने मुंबई की पारी को संभाला। स्टंप तक प्रसाद पवार 30 और शम्स मुलानी 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। पटना में बिहार की टीम 38.4 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी जिसमें छत्तीसगढ़ के रवि किरण ने 21 रन देकर पांच और वासुदेव बरेथ ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके। बिहार के लिए बिपिन सौरभ ने 49 रन की पारी खेली।

छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 90 रन बना लिये। ऋषभ तिवारी 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। गुवाहाटी में असम के खिलाफ केरल ने रोहन कुनुम्मल (83 रन) और कृष्णा प्रसाद (नाबाद 52 रन) के अर्धशतकों से 37 ओवर में एक विकेट पर 141 रन बना लिये। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें