Ranji Trophy 2024: श्रेयस अय्यर को नहीं किसी सलाह या बढ़ावे की जरूरत, अजिंक्य रहाणे ने क्यों कहा ऐसा
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 2 मार्च से खेले जाने हैं। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना तमिलनाडु से होगा। मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
रणजी ट्रॉफी 2023-24 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 2 मार्च से खेले जाने हैं, जबकि फाइनल मुकाबला 10 मार्च से खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना तमिलनाडु से होना है और इस मैच में श्रेयस अय्यर भी खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जो कड़े फैसले लिए, उसके बाद से अय्यर काफी चर्चा में रहे हैं। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दोनों को ही बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। श्रेयस अय्यर क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई के लिए नहीं खेले थे और ऐसा कहा गया था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एनसीए से फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बावजूद वह क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेले थे और इसका खामियाजा उन्हें कॉन्ट्रैक्ट गंवाकर उठाना पड़ा है। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए अभी तक रणजी ट्रॉफी का यह सीजन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है और अब उनके लिए भी टीम इंडिया की वापसी के सारे रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं। अय्यर की मुंबई टीम में वापसी से रहाणे काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने पीटीआई से कहा, 'श्रेयस अय्यर अनुभवी खिलाड़ी है, जब भी वह मुंबई के लिए खेले हैं, उनका योगदान काफी अहम रहा है। सेमीफाइनल के लिए उनकी टीम में वापसी से हम काफी उत्साहित हैं। मुझे नहीं लगता कि उसे किसी तरह के बढ़ावे या सलाह की जरूरत है। उसने मुंबई के लिए बैट से काफी योगदान दिया है और उनके ड्रेसिंग रूम में होने से बाकी खिलाड़ियों को भी मदद मिलेगी।'
इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पृथ्वी शॉ भी अंगुली की चोट से उबर चुके हैं। इस चोट के चलते पृथ्वी शॉ को क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी पड़ी थी। रहाणे ने कहा, 'उसकी अंगुली में चोट थी, इसलिए वह बैटिंग ऑर्डर में नीचे आया था। हम चाहते थे कि वह मुशीर खान से पहले बैटिंग करने जाए, लेकिन इंजेक्शन के असर की वजह से उसे मुशीर खान के बाद भेजा गया।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।