Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji Trophy 2022 WORLD RECORD Sakibul Gani becomes the first cricketer to score a triple hundred on his First-Class debut

Ranji Trophy: डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ सकीबुल गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी 2022 का आगाज हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो फेज में कर रहा है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन बिहार के बल्लेबाज सकीबुल गनी...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 18 Feb 2022 02:01 PM
share Share

लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी 2022 का आगाज हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो फेज में कर रहा है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन बिहार के बल्लेबाज सकीबुल गनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले सकीबुल पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मिजोरम के खिलाफ बिहार की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन सकीबुल और बाबुल कुमार ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

साल्ट लेक के जेयू कैंपस मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सकीबुल और बाबुल ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर को 600 रनों के पार पहुंचा दिया। सकीबुल ने जहां तेज तर्रार ट्रिपल हंड्रेड जड़ा, वहीं बाबुल भी डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं। सकीबुल 341 रन बनाकर आउट हुए। 

इस पारी के दौरान उन्होंने 405 गेंदों का सामना किया और 84.20 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। सकीबुल ने 56 चौके और दो छक्के जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 532 रनों की साझेदारी निभाई। डेब्यू फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड इससे पहले अजय रोहेरा के नाम दर्ज था। मध्य प्रदेश के रोहेरा ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2018-19 में नॉटआउट 267 रनों की पारी खेली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें