Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji tournament Ashutosh aman and Vivek kumar take over Bihar disastrous innings

रणजी टूर्नामेंट: बिहार की बिखरती पारी को आशुतोष और विवेक ने संभाला

आशुतोष अमन और विवेक कुमार की सूझ-बूझ भरी पारियों की बदौलत मेजबान बिहार सिक्किम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। मोइनुल हक स्टेडियम में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटनाWed, 28 Nov 2018 11:23 PM
share Share

आशुतोष अमन और विवेक कुमार की सूझ-बूझ भरी पारियों की बदौलत मेजबान बिहार सिक्किम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। मोइनुल हक स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए प्लेट ग्रुप के इस मैच के पहले दिन बिहार ने अपने सभी विकेट गंवाकर 288 रन बनाए। सिक्किम के तेज गेंदबाज ईश्वर चौधरी (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी से बचते हुए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए अमन ने 89 और विवेक ने 72 रन की साहसिक पारी खेली। 90.5 ओवर खेलकर बिहार की पूरी टीम पेवेलियन लौट गयी और इसके बाद अम्पायरों ने पहले दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी। गुरुवार को मैच के दूसरे दिन सिक्किम की टीम अपनी पहली पारी की शुरुआत करेगी।
 
इससे पहले मोइनुल हक स्टेडियम में 20 साल के बाद पहली बार आयोजित हो रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बिहार के कप्तान बाबुल कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय ले लिया, जो गलत साबित हुआ। 20वें ओवर में ही बिहार की आधी टीम 50 रन के अंदर पवेलियन लौट गयी। 

ईश्वर की कातिलाना गेंदबाजी: सिक्किम के तेज गेंदबाज ईश्वर चौधरी की कहर बरपाती गेंदों को बिहार के प्रमुख बल्लेबाज नहीं झेल सके। सलामी बल्लेबाज इंद्रजीत कुमार तीसरे ही ओवर में बिना खाता खोले ईश्वर का शिकार हो गये। नौवें ओवर में बिपुल शर्मा ने कुमार रजनीश (18) को और 11 वें ओवर में ईश्वर ने कप्तान बाबुल कुमार (16) को पवेलियन भेजा। इसके बाद मो. रहमतुल्ला 6 रन बनाकर ईश्वर की गेंद पर आउट हुए। ऑलराउंडर केशव कुमार 4 रन के निजी स्कोर पर बिपुल को अपना विकेट दे बैठे। 72 रन के स्कोर पर बिहार का छठा विकेट उत्कर्ष भास्कर के रूप में गिरा।

अमन-विवेक ने संभाला: 72 रन पर छह विकेट गिरने के बाद संकट में पड़ी मेजबान टीम को पुछल्ले बल्लेबाज आशुतोष अमन और विवेक कुमार ने संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने सूझ-बूझ भरी से बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेटों की पतझड़ को रोका और फिर धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 141 रन की साझेदारी हुई। विवेक के आठवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले बिहार का स्कोर 256 रन पहुंच चुका था। 

उपमुख्यमंत्री खिलाड़ियों से मिले: मैच से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों टीमों को मैच के लिए शुभकामनाएं दीं। मोदी ने नगालैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मुकाबले के लिए कटक जा रही बिहार की महिला क्रिकेट टीम को भी शुभकामनाएं दीं। मौके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक अरुण सिन्हा, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी सहित बिहार के कई पूर्व रणजी और लिस्ट ए क्रिकेटर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें