Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rajat Patidar smash 70 runs from just 27 balls including 9 fours and 5 sixes in Vijay Hazare Trophy 2023 for Madhya Pradesh vs Nagaland

विजय हजारे ट्रॉफी में दिखा रजत पाटीदार का तूफान, 27 गेंदों में ठोक डाले 70 रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में रजत पाटीदार का तूफान देखने को मिला। उन्होंने महज 27 गेंदों में 70 रन ठोक दिए और टीम को बड़ी जीत दिलाने का काम किया। 133 रनों का टारगेट 10 ओवर में ही चेज कर लिया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Nov 2023 07:39 AM
share Share

भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट जारी है। वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के 2023 के सीजन में कई अहम पारियां हम देख चुके हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार ने तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आईपीएल 2023 के दौरान चोट के कारण उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है। रजत पाटीदार की वापसी भी शानदार रही है। 

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के अपने पहले ही मैच में रजत पाटीदार ने 52 गेंदों में 64 रनों की दमदार पारी खेली और अगले मैच में रजत पाटीदार ने कमाल कर दिया। उन्होंने नागालैंड की टीम के खिलाफ महज 27 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। आरसीबी के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार ने इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े। मध्य प्रदेश को जीत के लिए 133 रन बनाने थे, लेकिन उनकी पारी की बदौलत मैच 10 ओवर में ही समाप्त हो गया। 

मध्य प्रदेश की टीम ने एक विकेट खोकर 9.5 ओवर में 133 रन बना दिए। रजत पाटीदार के 70 रनों की पारी के अलावा यश दुबे ने 30 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। इस मैच में रजत पाटीदार ने ओपनिंग की थी, जबकि पहले मैच में वे नंबर तीन पर उतरे थे। अक्टूबर में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था। उस टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में वे फेल रहे थे, लेकिन अगले तीन मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने 7 रन बनाए थे और अगले मैच में सिर्फ 2 रन बना सके थे। हालांकि, तीसरे मैच में 47 रन, चौथे मैच में 50 और पांचवें मैच में 68 रनों की पारी उन्होंने अपनी टीम के लिए खेली थी। मध्य प्रदेश की टीम ने 6 मैच खेले थे, जिसमें एक मैच बारिश में धुल गया था, जबकि अगले दो मैचों में टीम को हार मिली थी। हालांकि, टीम अगले तीन मैच बड़े अंतर से जीती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें