राजस्थान ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया, दीपक हुड्डा ने 128 गेंद में ठोके 180 रन, फाइनल में हरियाणा से होगी भिड़ंत
दीपक हुड्डा के धमाकेदार शतक की बदौलत राजस्थान ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक को 6 विकेट से हरा दिया है। फाइनल में राजस्थान की टक्कर हरियाणा से है।
विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान ने कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिनव मनोहर के 91 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने कप्तान दीपक हुड्डा के 180 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से 38 गेंद शेष रहते मैच जिताया।
खिताबी मुकाबले में राजस्थान की भिड़ंत हरियाणा से होगी। हरियाणा ने तमिलनाडु के पहले सेमीफाइनल में 63 रन से हराया था। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 6 ओवर के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर और राम मोहन खाता नहीं खोल सके। महिपाल ने 17 गेंद में 14 रन बनाए।
रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में ना देखकर हैरान रह गए गौतम गंभीर, टीम चयन पर उठाए सवाल
इसके बाद दीपक हुड्डा और करण लांबा ने चौथे विकेट के लिए 255 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। दीपक हुड्डा ने 128 गेंद में 180 रन की धुआंधार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच छक्के और 19 चौके लगाए। करण लांबा ने कप्तान का साथ दिया और 112 गेंद में 73 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए।
इससे कर्नाटक ने दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल 22 गेंद में 13 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज समर्थ 8 रन बनाकर आउट हुए। निकल जोस ने 21 और विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत ने 37 रन बनाए। मनीष पांडे 28 रन बनाकर आउट हुए। अभिनव मनोहर और मनोज के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। अभिनव ने 80 गेंद में 91 रन बनाए। मनोज 39 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान की ओर से अनिकेत और अजय ने 2-2 विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।